Advertisement

ज्वालामुखी फटने की चेतावनी के बाद 12,000 लोगों ने घर छोड़ा

विशेषज्ञों की इस चेतावनी के बाद फिलीपीन के हजारों लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
दिनेश अग्रहरि
  • लेगाजपी,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

फिलीपींस में ज्वालामुखी फटने को तैयार है. एक ज्वालामुखी के ऊपरी हिस्से को आज सुबह यानी सोमवार सुबह तेजी से धधकता हुआ देखा गया. जिसके बाद ज्वालामुखी के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कुछ दिनों में इसमें विस्फोट हो सकता है.

कई बार भाप का गुब्बारा भी देखा गया

विशेषज्ञों की इस चेतावनी के बाद फिलीपीन के हजारों लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं. वैज्ञानिकों ने बताया है कि ज्वालामुखीय भूकंपों और चट्टानों के गिरने से मेयोन ज्वालामुखी का शिखर पिछले 24 घंटों में हिल चुका है. इससे पहले ज्वालामुखी से कई बार भाप ‍का गुब्बार भी उठता हुआ देखा जा चुका है.

Advertisement

घरों को खाली करने का आदेश

सिविल डिफेंस के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख क्लॉडियो यूकोट ने बताया कि सात किलोमीटर के दायरे में रह रहे 12 हजार से ज्यादा लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है. साथ ही हानिकारक लावा निकलने और जहरीले बादल उठने की चेतावनी जारी की गई है. प्रमुख ने कहा, 'यहां रहकर धुएं में सांस लेना परिवारों के लिए खतरनाक है.'

23 ज्वालामुखी हैं सक्रिय

आपको बता दें कि फिलीपींस में ऐसी ही 23 ज्वालामुखी सक्रिय हैं. इतिहास में सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट 1991 में हुआ था, जिसमें 850 लोगों की मृत्यु हो गई थी. ज्वालामुखी विस्फोट में लाखों लोगों से अधिक बेघर भी हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement