Advertisement

पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से फोन पर की बात, दिया सहयोग का आश्वासन

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के पीएम को आवश्यक दवाओं और अन्य वस्तुओं की जरूरत में भारत के सहयोग का आश्वासन दिया. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत और इटली के बीच सक्रिय परामर्श और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.

पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की (फाइल फोटो: PTI) पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की (फाइल फोटो: PTI)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

  • पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से की बातचीत
  • कोरोना महामारी को लेकर दोनों नेताओं में हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे से फोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के कारण इटली में हुए जानमाल के नुकसान के लिए अपनी संवेदना भी व्यक्त की. पीएम मोदी ने इस संकट के दौरान इटली के नागरिकों द्वारा दिखाए गए साहस की प्रशंसा की.

Advertisement

दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी की वजह से स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्रों में पड़े प्रभावों को दूर करने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की. उन्होंने एक दूसरे के साथ एकजुटता व्यक्त की और एक दूसरे के फंसे हुए नागरिकों के प्रति आपसी सहयोग की सराहना भी की.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोंटे को आवश्यक दवाओं और अन्य वस्तुओं की जरूरत में भारत के अस्थिर सहयोग का आश्वासन दिया. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत और इटली के बीच सक्रिय परामर्श और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की. इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री ने उपयुक्त समय पर इटली की यात्रा करने के लिए पीएम मोदी को दिया अपना निमंत्रण भी दोहराया.

Advertisement

इटली का दावाः पहली बार कोरोना वायरस को न्यूट्रलाइज़ करने में मिली कामयाबी

इजराइल के बाद इटली ने भी घोषणा की है कि उसने कोरोनावायरस के इलाज की वैक्सीन बना ली है. और सबसे बड़ी बात ये कि ये वैक्सीन जानवरों के अलावा इंसानों पर भी काम कर रही है. माना जा रहा है कि इस स्टेज तक पहुंचने वाली दुनिया की ये पहली वैक्सीन है. और तो और राजधानी रोम में इंफेक्शियस डिसीज़ के हॉस्पिटल स्पैलैंजानी में इसका कामयाब परीक्षण भी किया जा चुका है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बताया जा रहा है कि रोम के स्पैलैंजानी हॉस्पिटल में इस वैक्सीन से चूहों में एंटीबॉडी विकसित किए गए. विकसित एंटीबॉडी वायरस को कोशिकाओं पर हमला करने से रोकेंगी. टेस्ट के दौरान पाया गया कि पांच टीकों ने बड़ी तादाद में एंटीबॉडी पैदा किए और इनमें से दो से तो बेहतरीन नतीजे मिले. लिहाज़ा इन्हीं पर और रिसर्च हुई जिसके बाद ये वैक्सीन तैयार किए जाना का दावा हुआ.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement