Advertisement

US: पायलट ने टुपेलो के आसमान में कई घंटों तक उड़ाया चोरी का विमान, वॉलमार्ट स्टोर को उड़ाने की दी धमकी

अमेरिका के मिसिसिपी के टुपेलो में उस वक्त पुलिस की टेंशन बढ़ गई, जब एक पायलट ने धमकी दी कि वह वॉलमार्ट स्टोर को उड़ा देगा. इतना ही नहीं, पायलट ने टुपेलो के आसमान में कई घंटों तक चोरी का विमान भी उड़ाया. हालांकि विमान को लैंडिंग कराने के बाद पायलट को हिरासत में ले लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • टुपेलो,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

अमेरिका के मिसिसिपी के शहर टुपेलो में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक विमान घंटों तक आसमान में मंडराता रहा. विमान के पायलट ने धमकी दी कि वह जानबूझकर वॉलमार्ट स्टोर को दुर्घटनाग्रस्त कर देगा. इतना ही नहीं, ये विमान चोरी का था. हालांकि पायलट को सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराने के बाद हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ट्विटर पर जानकारी दी कि अमेरिकी शहर में एक वॉलमार्ट स्टोर में चोरी के विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी देने वाला पायलट सुरक्षित है. उसे हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति को सुलझा लिया गया है. कोई भी घायल नहीं हुआ है. नॉर्थ-मिसिसिपी के टुपेलो के ऊपर विमान चक्कर लगा रहा था. शुक्र है कि स्थिति को सुलझा लिया गया है. स्थानीय, एडमिनिस्ट्रेशन ने सूझबूझ से इस मामले को हैंडल किया. 

अधिकारियों ने बताया कि पायलट को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. वहीं CNN के मुताबिक 9 सीटों वाला विमान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5 बजे मिसिसिपी के टुपेलो के ऊपर चक्कर लगा रहा था. इसके बाद पायलट ने धमकी दी कि वह वॉलमार्ट स्टोर को उड़ा देगा.

पुलिस ने बताया कि विमान करीब 5 घंटे तक टुपेलो के आसमान में मंडराता रहा. ये काफी खतरनाक था. क्योंकि इस बात की आशंका बनी हुई थी कि पायलट किसी वारदात को अंजाम न दे दे. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि विमान बाद में होली स्प्रिंग्स नेशनल फॉरेस्ट के ऊपर से उड़ रहा था.

Advertisement

अधिकारियों का मानना ​​​​है कि विमान बीचक्राफ्ट किंग एयर-C90A चोरी हो गया था. वहीं एक ऑनलाइन उड़ान ट्रैकिंग सर्विस ने रिपोर्ट किया कि विमान कई घंटों तक आसमान में चक्कर लगा रहा था. इस बीच वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को पहले सुरक्षा अधिकारियों ने खाली करा लिया. साथ ही लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement