
एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को मामूली गलती के लिए भयंकर खामियाजा भुगतना पड़ गया. दरअसल, डिलीवरी बॉय ऑर्डर में एक ड्रिंक लाना भूल गया था, इसके बाद उसे ग्राहक ने बंधक बना लिया. बाद में इस मामले में पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. इस मामले ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. यह सनसनीखेज मामला अमेरिका के पेंसिलवेनिया में सामने आया. पिज्जा डिलीवरी बॉय गलती से ऑर्डर करने वाले शख्स के लिए ड्रिंक लाना भूल गया था.
'न्यूयॉर्क पोस्ट' के मुताबिक, 42 साल के लियो लैमोंट टोनी ने स्थानीय पिज्जा रेस्टोरेंट 'प्रिमोस पिज्जा' (Primo’s Pizza) से पिछले महीने कुछ चीजें ऑर्डर की थीं. उन्होंने खाने में पिज्जा और पीने के लिए सोडा मंगवाया था. इसके बाद वह डिलीवरी बॉय का इंतजार करने लगे. जैसे ही डिलीवरी बॉय टोनी के पास पहुंचा तो उन्होंने अपना ऑर्डर चेक किया. उन्होंने डिलीवरी से पूछा- मेरा सोडा कहां हैं?
डिलीवरी में सोडा ना पाकर टोनी तिलमिला गया और उसने डिलीवरी बॉय को जबरन घर के अंदर कर लिया. इसके बाद टोनी ने डिलीवरी बॉय को बंधक बना लिया और बाहर से ताला लगा दिया. कुछ देर बाद डिलीवरी बॉय ने किसी तरह फ्री होकर टोनी को धक्का दिया. फिर तुरंत ही मामले की जानकारी जोंसटाउन पुलिस डिपार्टमेंट को दी.
डिलीवरी बॉय ने पुलिस को बताया कि टोनी नाम के शख्स ने उनके साथ अभद्रता की है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि टोनी नशे में बुरी तरह धुत था, वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी. पुलिस ने इसके बाद जबरन बंधक बनाए जाने के आरोप में टोनी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.