Advertisement

हैती: सड़क पर आ गिरा प्लेन, पायलट समेत छह की मौत

हैती में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि विमान हैती की राजधानी की एक सड़क पर गिरा था.

हैती विमान हादसा (फोटो: राइटर्स) हैती विमान हादसा (फोटो: राइटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • हैती की राजधानी में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
  • हादसे में पायलट समेत छह की मौत

हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में व्यस्त सड़क पर बुधवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. विमान ने पोर्ट-ऑ-प्रिंस एयरपोर्ट से दोपहर 3:44 बजे उड़ान भरी. हैतियन शहर जैकमेल के रास्ते पर विमान ET (1944 GMT) के इंजन को विफलता का सामना करना पड़ा. हैतियन नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि विमान ने 4:04 बजे एक इमरजेंसी अलर्ट भेजा था.

Advertisement

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने ट्विटर पर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. हालांकि उन्होंने मृतकों या घायलों की संख्या नहीं बताई. पीएम हेनरी ने लिखा "मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जो इस घटना से शोक में डूबे हुए हैं."

इलाके के मेयर ने बताया कि इस विमान हादसे में छह लोगों क मौत हो गई है. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद पायलट की भी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सड़क के बीच में एक विमान का टूटा हुआ मलबा और दुर्घटना में पीड़ितों के शव एकसाथ दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह हादसा हैती का ही है. हालांकि इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement