Advertisement

कांगो में आवासीय इलाके में क्रैश हुआ प्लेन, 26 लोगों की मौत

कांगो रिपब्लिक के शहर गोमा में एक यात्री विमान के क्रैश होने की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में यात्री, प्लेन के क्रू मेंबर और नीचे मौजूद कुछ लोग भी शामिल हैं.

हादसे में क्रैश हुआ विमान (तस्वीर- AP) हादसे में क्रैश हुआ विमान (तस्वीर- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST

  • गोमा में आवासीय इलाके में क्रैश हुआ विमान
  • क्रू सहित 26 लोगों की मौत, कई घरों भी गिरे

कांगो रिपब्लिक के शहर गोमा में एक यात्री विमान के क्रैश होने की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में यात्री, प्लेन के क्रू मेंबर और हादसे के वक्त नीचे मौजूद कुछ लोग भी शामिल हैं. कांगो की सरकार ने इस हादसे की पुष्टि की है. विमान एक सघन आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

Advertisement

इस दुर्घटना में प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. सरकार के मुताबिक यह 19 सीटर एयरक्राफ्ट, मैपॉन्डो जिले के पास गोमा के हवाई अड्डे पर आवासीय घरों के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

गोमा एयरपोर्ट के एक अधिकारी रिचर्ड मैंगोलोपा का कहना है कि इस दुर्घटना में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है. डोर्नियर-228 विमान गोमा से 350 किलोमीटर उत्तर में स्थित बेनी जा रहा था. प्लेन गोमा हवाईअड्डे के पास एक आवासीय इलाके में गिरा.

बिजी बी एयरलाइन के कर्मचारी हेरिटियर ने बताया कि विमान में 17 यात्री और दो पायलट दल के सदस्य थे. हादसे से पहले प्लेन से काला धुआं उठता देखा गया. इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने के बाद दर्जनों घर भी तबाह हो गए. स्थानीय लोग हादसे के बाद मलबे को हटाने में जुट गए.

Advertisement

हादसे के तत्काल बाद सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संभावना व्यक्त किया. एक स्थानीय व्यक्ति ने दावा किया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो विमान आग लग चुकी थी और कई लोग मारे जा चुके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि कांगो के अधिकारियों की मदद के लिए दो दमकल गाड़ियों के साथ एक आपातकालीन क्रैश और बचाव दल भेजा था. मध्य अफ्रीकी देश कांगो में विमान दुर्घटनाएं अक्सर खराब रखरखाव और बेतरतीब हवाई सुरक्षा मानकों के कारण होती हैं. बिजी बी सहित कांगो के किसी भी कमर्शियल प्लेन को सुरक्षा कारणों की वजह से यूरोपीय संघ के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement