Advertisement

PM मोदी का विमान PAK के ऊपर से गुजरा, 2.86 लाख का बिल भेजा

अवकाश प्राप्त कमोडोर लोकेश बत्रा द्वारा दायर RTI  जवाब में कहा गया है कि जून 2016 तक भारतीय वायुसेना के विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 देशों-नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कतर, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, रूस, ईरान, फिजी और सिंगापुर यात्राओं के लिए किया गया. इन दौरान उनका विमान पाक के नैविगेशन रूट से होकर गुजरा था जिसके लिए पाकिस्तान ने बिल भेजा था.

PM मोदी का स्वागत करते पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो) PM मोदी का स्वागत करते पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किए गए भारतीय वायुसेना के विमान के 'रूट नैविगेशन' शुल्क के रूप में भारत को 2.86 लाख रुपये का बिल भेजा है. यह जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत दायर आवेदन के जवाब में दी गई है. यह शुल्क पीएम मोदी के विमान के लाहौर में ठहराव और रूस, अफगानिस्तान, ईरान तथा कतर यात्राओं के सिलिसले में भेजा गया.

Advertisement

RTI से मिली जानकारी

कार्यकर्ता एवं अवकाश प्राप्त कमोडोर लोकेश बत्रा ने  RTI आवेदन दायर कर जानकारी मांगी थी. इसमें कहा गया है कि जून 2016 तक भारतीय वायुसेना के विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री की 11 देशों- नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कतर, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान , रूस, ईरान, फिजी और सिंगापुर यात्राओं के लिए किया गया. पिछले साल अगस्त से लेकर 30 जनवरी 2018 तक मिले आरटीआई जवाबों में यह बात सामने आई है.

रूट नेविगेशन शुल्क मांगा

इस तरह की एक यात्रा के दौरान 25 दिसंबर 2015 को मोदी पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आग्रह पर कुछ समय के लिए लाहौर में रुके थे. यह पड़ाव तब हुआ जब मोदी, रूस और अफगानिस्तान से लौट रहे थे, इसके लिए 'रूट नेविगेशन' शुल्क के रूप में 1.49 लाख रुपये का बिल जारी किया गया.

Advertisement

पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से आरटीआई कानून के तहत मिले रिकॉर्ड में यह जानकारी दी गई है. इसके अलावा पाकिस्तानी अधिकारियों ने 77,215 रुपये का 'रूट नैविगेशन' शुल्क तब लगाया जब मोदी ने 22-23 मई 2016 को ईरान की यात्रा के लिए भारतीय वायुसेना के विमान का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही जब उन्होंने 4-6 जून 2016 को कतर की यात्रा की तो 59,215 रुपये का बिल 'रूट नैविगेशन' के रूप में जारी किया गया.

यात्रा पर करीब दो करोड़ खर्च

इन दोनों ही यात्राओं के लिए मोदी का विमान पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा. डेटा के अनुसार 2014 से 2016 के बीच मोदी की यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना के विमान के इस्तेमाल पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए. रिकॉर्ड भारत के विभिन्न मिशनों से हासिल जवाब का हिस्सा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement