Advertisement

एक और एक ग्यारह... PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की केमिस्ट्री ने दिलाई पुराने दिनों की याद

सारी दुनिया ये देखना चाहती थी कि जो मोदी-ट्रंप हाउडी मोदी कार्यक्रम में हाथ पकडकर यारों की तरह कदम से कदम मिलाते दिखे थे, जो पीएम मोदी और ट्रंप नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में बार-बार गले मिले थे, क्या उनकी दोस्ती के सुर अब भी उतने सुरीले हैं या नहीं? ये सवाल तब और भी ज्यादा मौजूं हो गया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका को 1 और 1 ग्यारह बताया.

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- पीटीआई) पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- पीटीआई)
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

5 साल बाद नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में एक बार फिर मुलाकात हुई, जिसमें दोनों नेताओं के बीच की केमिस्ट्री ने पुराने दिनों की याद दिला दी. प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने संबंधों का हवाला देते हुए भविष्य में मित्रता को और मजबूत करने और साथ मिलकर काम करने की बात कही. ट्रंप ने मोदी को देखकर कहा कि- I MISS YOU तो पीएम ने कहा- हम जब मिलते हैं तो एक और एक ग्यारह होता है.

Advertisement

5 साल पहले डोनाल्ड ट्रंप सपिरवार अहमदाबाद आए थे. वहां से वो अपने स्वागत से गदगद होकर गए थे. उन्होंने कहा था कि मैं अपना ये सम्मान पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगा. दूसरी बार अमेरिका की कमान संभाल रहे डोनाल्ड ट्रंप अपने इस वादे को नहीं भूले और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिस उत्साह से स्वागत किया वो देखने लायक रहा. 

सारी दुनिया ये देखना चाहती थी कि जो मोदी-ट्रंप हाउडी मोदी कार्यक्रम में हाथ पकडकर यारों की तरह कदम से कदम मिलाते दिखे थे, जो पीएम मोदी और ट्रंप नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में बार-बार गले मिले थे, क्या उनकी दोस्ती के सुर अब भी उतने सुरीले हैं या नहीं? ये सवाल तब और भी ज्यादा मौजूं हो गया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका को 1 और 1 ग्यारह बताया. ऐसी बात उसके लिए ही कही जा सकती है, जो बेहद खास और करीब होता है. बड़ी बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर अपनी मुहर लगाई.

Advertisement

व्हाइट हाउस में कदम रखते ही नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे को गले लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी. फिर प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाते ट्रंप ने कहा- मैंने तुम्हें बहुत याद किया.

व्हाइट हाउस में दिखा दोस्ती का प्रमाण

इसके बाद ट्रंप ने मुस्कराते हुए अपने सहयोगियों से प्रधानमंत्री को मिलवाया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने मोदी और ट्रंप की गहरी दोस्ती का प्रमाण देने का काम किया. ये यादगार वाकया व्हाइट हाउस में पीएम के कुर्सी पर बैठने के दौरान देखने को मिला, जब ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के बैठने के लिए सम्मानपूर्वक कुर्सी खींची और वो पूरे समय पीएम मोदी के पीछे खड़े रहे. डोनाल्ड ट्रंप तब तक पीएम मोदी के पीछे खड़े रहे, जब तक पीएम मोदी ने एक किताब पर अपने अनुभव साझा नहीं कर दिए. इसके बाद पीएम जब लिखकर खड़े हुए तो ट्रंप ने उनकी कुर्सी को पीछे की तरफ खींचा. 

पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते रहे ट्रंप

दोनों नेताओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक अमेरिकी राष्ट्रपति को ऐसा करना चाहिए? अमेरिकी लोगों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का इस तरह से अलग बर्ताव बहुत हैरान करने वाला है, क्योंकि उन्होंने अपने राष्ट्रपति को दूसरे नेताओं को बेइज्जत करते हुए-भला-बुरा कहते हुए देखा है, लेकिन पीएम मोदी के साथ ट्रंप बिलकुल अलग दिखे. उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते रहे. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता बताया, उन्हें बेहद खास शख्सियत और अपना दोस्त बताया. प्रधानमंत्री मोदी के काम भरपूर तारीफ की, दुनिया में चर्चा का हवाला दिया. 

Advertisement

ट्रंप ने पीएम मोदी को अपनी 2020 की भारत यात्रा की तस्वीरें दिखाईं 

व्हाइट हाउस में जितनी देर पीएम मोदी रहे, डोनाल्ड ट्रंप का रवैया किसी पुराने दोस्त का रहा. ट्रंप ने न सिर्फ पीएम मोदी को अपना पुराना दोस्त बताया, बल्कि ये भी कहा कि दोनों नेताओं ने पिछले 4 सालों के दौरान इस रिश्ते को बरकरार रखा. इस तरह ट्रंप ने बताया कि ये दोनों के लिए नई शुरुआत है.व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेहमानवाजी में ट्रंप के इस नए रूप में ये तस्वीर भी बहुत खास रही, जिसमें ट्रंप के हाथ में एक फोटो बुक दिखी. डोनाल्ड ट्रंप ने किताब को पलटते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपनी 2020 की भारत यात्रा के दौरान नमस्ते ट्रंप रैली की तस्वीरें दिखाईं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement