VIDEO: जी-7 में ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि PM मोदी ने हाथ पर दे दी थपकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस में चल रहे जी-7 समिट में गर्मजोशी से मिले. दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्त की छाप देखने को मिली. प्रेस मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ मजाक करते नजर आए.

Advertisement
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (Photo- Reuters) पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (Photo- Reuters)

लवीना टंडन

  • बिआरित्ज (फ्रांस),
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में चल रहे जी-7 समिट से इतर गर्मजोशी से मिले. दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्त की छाप देखने को मिली. प्रेस मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ मजाक करते नजर आए. दरअसल पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'आप लोग हमें बात करने दीजिए. हम दोनों बात करते रहेंगे. जब जरूरत पड़ेगी तो आप लोगों को जानकारी देंगे'.

Advertisement

इस पर मजाक करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ये (पीएम मोदी) बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं. लेकिन बात नहीं करना चाहते'. इसके बाद दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े और फिर पीएम मोदी ने हंसते हुए ट्रंप का हाथ पकड़कर जोर से थपकी दी. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हंसी रोक नहीं पाए. दोनों नेताओं के बीच दोस्ती का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जी-7 समिट में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर राय रखी. ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं वे द्विपक्षीय हैं और इसमें हम किसी तीसरे देश को 'कष्ट' नहीं देना चाहते. पीएम मोदी ने कहा, भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले साथ थे और मुझे यकीन है कि हम बातचीत से मसले सुलझा लेंगे.  

Advertisement

इस बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप भी कश्मीर पर मध्यस्थता के बयान पर यू-टर्न लेते नजर आए. ट्रंप ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर मैंने और पीएम मोदी ने रविवार रात बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि वहां स्थिति नियंत्रण में है. वे पाकिस्तान से बातचीत करेंगे और कुछ अच्छा हल निकालेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हम व्यापार और सेना के अलावा कई मुद्दों पर बात करते हैं. हम रविवार रात डिनर के लिए साथ थे और मुझे पीएम मोदी से भारत के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement