Advertisement

'21वीं सदी एशिया और हम सब की सदी है', भारत-आसियान सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनके स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य किया.

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार सुबह इंडोनेशिया पहुंचे. इस दौरान जकार्ता एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक पीएम मोदी  भव्य स्वागात हुआ. होटल में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य पेश किया. प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की. इसके बाद पीएम ने आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लिया.

Advertisement

आसियान सम्मेलन में पीएम का बयान

आसियान भारत सम्मेलन में शिरकत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी पार्टनरशिप अपने चौथे दशक में प्रवेश कर रही है, ऐसे में भारत-आसियान समिट की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है. इस सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं. कंबोडिया के पीएम को हाल ही में पदभार ग्रहण करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ते हैं. साथ ही साझा वेल्यूज, क्षेत्रीय एकता और साझा विश्वास भी हमें आपस में जोड़ता हैं.आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है.. पिछले वर्ष हमने भारत आसियान फ्रेंडशिप ईयर मनाया. आज वैश्विक अनिश्चिता के माहौल में भी हर क्षेत्र हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है, यह हमारे संबंधों की ताकत का प्रमाण है. आसियान मायने रखता है, क्योंकि यहां सभी आवाज सुनी जाती है. वैश्विक विकास में आसियान की अहम भूमिका है.  21वीं सदी एशिया की सदी है, हम सब की सदी है इसलिए आवश्यक है कि हम एक रूल बेस्ड पोस्ट कोविड वर्ल्ड ऑर्डर का निर्माण करें..'

Advertisement

काफी व्यस्त है पीएम मोदी का यह दौरा

पीएम मोदी का यह दौरा रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है जिसमें दोनों देश आपसी साझेदारी को लेकर भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता पहुंचे.यह बहुत सुबह का समय है, लेकिन उनका यहां व्यस्त कार्यक्रम है. कुछ घंटों बाद, वह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और उसके बाद पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे.'

नई दिल्ली से रवाना होने से पहले, मोदी ने कहा कि भारत और आसियान के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने नई दिल्ली के साथ समूह के संबंधों में नई गतिशीलता ला दी है.

दौरे पहले पीएम ने कही ये बात

जकार्ता में मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के अलावा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बैठकों के तुरंत बाद वह दिल्ली लौट आएंगे, जहां भारत 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. मोदी ने जकार्ता रवाना होने से पहले अपने बयान में कहा, 'आसियान के साथ जुड़ाव भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आसियान नेताओं के साथ हमारी साझेदारी की भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं, जो अब अपने चौथे दशक में प्रवेश कर चुकी है. आसियान के साथ जुड़ाव भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. पिछले साल की गई व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने हमारे संबंधों में गतिशीलता प्रदान की है.'

Advertisement

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम ने कहा, 'मैं 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत करूंगा. यह मंच खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का उपयोगी अवसर प्रदान करता है.  मैं इन वैश्विक चुनौतियों से सामूहिक रूप से निपटने के लिए अन्य ईएएस नेताओं के साथ व्यावहारिक सहयोग के उपायों के बारे में वैचारिक आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं. पिछले साल बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की मेरी यात्रा की स्‍मृतियां आज भी मेरे जहन में ताज़ा हैं और मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से आसियान क्षेत्र के साथ हमारी सहभागिता और मजबूत होगी.'

पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल

पीएम मोदी सुबह सात बजे करीब वह ASEAN India समिट में हिस्सा लेने जाएंगे. इसके कुछ घंटे  बाद सुबह 8.45 पर वह East Asia समिट में होंगे. मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद पीएम भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. सात सितंबर की शाम (6.45PM) को ही मोदी वापस दिल्ली आ चुके होंगे. फिर अगले दिन यानी 8 सितंबर को पीएम मोदी तीन देशों के राष्ट्रअध्यक्षों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement