Advertisement

'धरती मां ने भाई चंद्रमा को राखी भेज दी...', ग्रीस में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी

ग्रीस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथेंस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां अपने परिवार के बीच आया हूं. यह भगवान शिव का सावन का महीना है. इस महीने देश ने नया कीर्तिमान रचते हुए दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारा है. इस तरह धरती मां ने भाई चंद्रमा को राखी भेजी है.

भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी. (वीडियो ग्रैब) भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी. (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

ग्रीस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथेंस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ग्रीस के रिश्ते सदियों पुराने हैं. ग्रीस और भारत दुनिया की दो पुरातन सभ्यताओं, दो पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं का स्वाभाविक मेल है. भारत ग्रीस के लोगों के साथ खड़ा है. इसके साथ ही पीएम ने 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' के लिए ग्रीस के राष्ट्रपति को आभार भी व्यक्त किया. इस दौरान पीएम ने चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में बात की.

Advertisement

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, "मैं 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति कातेरिना सकेलारोपोलू, ग्रीस सरकार और लोगों का आभारी हूं. यह पुरस्कार मैं 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं"

'धरती मां ने भाई चंद्रमा को भेजी राखी'

चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में भारतीय समुदाय को बताते हुए पीएम ने कहा, "मैं यहां अपने परिवार के बीच आया हूं. यह भगवान शिव का सावन का महीना है. इस महीने देश ने नया कीर्तिमान रचते हुए दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारा है. इसके साथ ही भारत ऐसा करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है. इस तरह धरती मां ने भाई चंद्रमा को राखी भेजी है".

'आपका दिल भारत के लिए धड़कता है'

पीएम ने कहा कि भारत ने चंद्रमा पर अपना झंडा फहराकर विश्व को अपनी क्षमता दिखाई है. ग्रीस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप जहां भी हों, आपका दिल भारत के लिए धड़कता है.

Advertisement

40 साल बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का दौरा

पीएम ने कहा कि 40 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है. फिर भी न तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई है और न ही रिश्तों की गर्मजोशी में कोई कमी आई है. हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है.

बता दें कि 40 साल बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री ने ग्रीस का दौरा किया है. इससे पहले इंदिरा गांधी ने 1983 में ग्रीस की यात्रा की थी. पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद सीधे ग्रीस पहुंचे हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement