
फ्रांस में चल रहे जी-7 समिट से इतर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात की. इस बैठक में पीएम मोदी ने साफ कहा कश्मीर पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है और भारत-पाकिस्तान सभी मुद्दों को बातचीत से सुलझा लेंगे. हम किसी को 'कष्ट' नहीं देना चाहते. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप उनके बराबर में बैठे थे. कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने का अनुरोध किया था. हालांकि भारत ने उस वक्त भी इसका खंडन किया था.
मोदी से बैठक के दौरान ट्रंप कश्मीर मध्स्थता मामले पर यू-टर्न लेते आए. ट्रंप ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे द्विपक्षीय हैं. रविवार रात हमने कश्मीर मुद्दे पर बात की. पीएम मोदी ने बताया कि कश्मीर में स्थिति कंट्रोल में है. वे पाकिस्तान से बात करेंगे और दोनों देश कोई बेहतर हल निकालेंगे. ट्रंप ने आगे कहा, हम लोग सेना और व्यापार के अलावा कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं. हमारी बेहद शानदार वार्ता हुई. रविवार रात हम दोनों ने साथ में डिनर किया और भारत के बारे में मैंने पीएम मोदी से काफी कुछ सीखा.
इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले साथ थे और उन्हें विश्वास है कि दोनों पड़ोसी देश आपस में समस्याओं पर बातचीत करके उसे सुलझा लेंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा, जब इमरान खान पीएम बने तो मैंने उन्हें कहा कि दोनों देश गरीबी के अलावा कई और मुद्दों से जूझ रहे हैं और लोगों की भलाई के लिए दोनों देशों को साथ काम करना चाहिए.