Advertisement

PM मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से की फोन पर बात, इस मुद्दे पर जताई चिंता

PM मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की है. दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की.

मोदी के साथ मोहम्मद बिन सलमान (फाइल फोटो) मोदी के साथ मोहम्मद बिन सलमान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच डेवलेपमेंट को लेकर बात हुई और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की.

इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया की स्थिति, विशेषकर आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि पर चिंता व्यक्त की. साथ ही पीएम मोदी और मोहम्मद बिन सलमान ने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमत जताई.

Advertisement

PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ अच्छी बातचीत हुई. हमने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन के नुकसान के बारे में चिंता व्यक्त की। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.'

दूरदर्शी द्विपक्षीय साझेदारी एजेंडे पर भी हुई चर्चा

दोनों नेताओं ने सितंबर 2023 में क्राउन प्रिंस की भारत की राजकीय यात्रा के बाद द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने भविष्य के लिए दूरदर्शी द्विपक्षीय साझेदारी एजेंडे पर भी चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया और प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता जारी रखने का आह्वान किया. दोनों नेता क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए. उन्होंने समुद्री सुरक्षा और नौवहन की स्वतंत्रता को बनाए रखने की जरूरत पर भी जोर दिया.

Advertisement

पीएम मोदी ने सऊदी अरब को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने एक्सपो 2030 और फीफा फुटबॉल विश्व कप 2034 के मेजबान के रूप में चुने जाने पर सऊदी अरब को शुभकामनाएं दीं. दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement