Advertisement

पीएम मोदी की कही हुई बात अब G-20 के देशों ने भी मानी

जी-20 बैठक के मसौदे में पीएम मोदी की टिप्पणी 'यह युग युद्ध का नहीं' को शामिल किया गया है. पीएम मोदी ने यह बयान समरकंद में आयोजित संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के दौरान दिया था. पीएम मोदी ने पुतिन को सलाह देते हुए कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध को कूटनीति के जरिए हल किया जाए.

जी-20 में वैश्विक नेताओं से मिलते पीएम मोदी (आज तक) जी-20 में वैश्विक नेताओं से मिलते पीएम मोदी (आज तक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

इंडोनेशिया के बाली में हो रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से मिलता-जुलता बयान मसौदे में शामिल किया है. सभी देशों ने एक सुर में कहा है कि यह युग युद्ध का नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि यह बयान पीएम मोदी ने समरकंद में आयोजित एससीओ समिट के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कही थी. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को सलाह देते हुए कहा था कि यूक्रेन के साथ युद्ध को बातचीत और कूटनीति के जरिये हल किया जाए. 

Advertisement

भारत का रुख साफ
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत का रुख शुरू से ही स्पष्ट रहा है. भारत हमेशा से कहता रहा है कि दोनों देश बातचीत और कूटनीति के जरिए इस मसले को हल करें. जी-20 सम्मेलन में भी पीएम मोदी ने भारत के रुख को दोहराते हुए कहा कि कूटनीति से ही इस विवाद को हल किया जा सकता है.

यूक्रेन में छिड़े युद्ध की कड़ी निंदा 
जी-20 देशों की तरफ से तैयार किए गए ड्राफ्ट स्टेटमेंट के अनुसार, अधिकांश देशों ने यूक्रेन में जारी युद्ध की कड़ी निंदा की है. स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस युद्ध से गंभीर मानवीय समस्या पैदा हो रही है. वैश्विक अर्थव्यवस्था की तबाही के लिए भी इस युद्ध को जिम्मेदार बताया है. 

गेहूं निर्यात समझौते पर भी चर्चा 
ड्राफ्ट बिल में जी-20 देशों ने रूस से मांग की है कि यूक्रेन के गेहूं निर्यात डील की मियाद को आगे बढ़ाया जाए. फिलहाल इस डील की अवधि शनिवार तक की है. ड्राफ्ट में कहा गया है कि रूस और यूक्रेन युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था (ग्लोबल इकोनॉमी) को कमजोर कर रहा है.

Advertisement

उज्बेकिस्तान में पीएम मोदी ने दिया था यह बयान 
सितंबर में पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ समिट के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सलाह देते हुए कहा था कि, "यह युग युद्ध का नहीं है और इस बारे में आपसे फोन पर भी कई बार बात की है."

पुतिन ने भी पीएम मोदी की बात को मानते हुए कहा था कि, "हम भारत की स्थिति से अवगत हैं और उसकी चिंता को समझते हैं. पुतिन ने कहा था कि हम सभी चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो. 

अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने की थी सराहना
पीएम मोदी के इस बयान को अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने सराहना की थी. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री के बयान से पूरी तरह सहमत हैं. ब्लिंकन ने यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति को भी सराहा था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement