Advertisement

'मस्जिद के बगल में 100 साल पुराना मंदिर...', दुबई में सालों से रह रहे भारतीय परिवार ने की UAE की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई दौरे पर हैं जहां बुधवार को वो अबू धाबी में बने विशाल हिंदू मंदिर का उद्धाटन करेंगे. मंदिर को लेकर यूएई में रह रहे भारतीयों में काफी उत्साह है. दुबई में 100 साल से भी अधिक समय से रह रहे एक भारतीय परिवार ने अपनी खुशी जाहिर की है.

पीएम मोदी 14 फरवरी को BAPS स्वामीनारायण हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं पीएम मोदी 14 फरवरी को BAPS स्वामीनारायण हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बुधवार के दिन ऐतिहासिक BAPS स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे जिसे लेकर वहां रह रहे भारतीयों, खासकर हिंदुओं में भारी उत्साह है. दुबई में 100 साल से भी अधिक समय से रह रहा एक भारतीय परिवार भी इससे काफी खुश है. परिवार दुबई के पूर्व शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम का करीबी है जो दुबई का सबसे पुराना भारतीय परिवार माना जाता है.

Advertisement

भारतीय परिवार के सदस्य दीपक भाटिया जिनके दादा उत्तमचंदन भाटिया (जो वत्रा के नाम से जाने जाते थे), 1920  में दुबई गए थे, उन्होंने कहा, 'दादाजी तत्कालीन संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और दुबई के शासक, शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम के साथ बड़े हुए. वे सबसे करीबी दोस्त थे और उनकी दोस्ती ताउम्र कायम रही.'

दीपक भाटिया दुबई में अंकल शॉप बिल्डिंग मटेरियल ट्रेडिंग के प्रबंध निदेशक हैं. उन्होंने कहा कि उनका परिवार दुबई में सबसे पुराना भारतीय परिवार है जो 104 सालों से यहां रह रहा है.

भाटिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यूएई बहुत उदार देश रहा है. यूएई के नागरिकों और प्रवासियों के बीच कभी भी कोई मतभेद महसूस नहीं हुआ है. और इसी कारण प्रवासी यहां बस गए और दशकों से यही रह रहे हैं.

Advertisement

'यूएई एक सहिष्णु देश'

भाटिया का कहना है कि यूएई एक सहिष्णु देश है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण बर दुबई में सबसे पुराना हिंदू मंदिर है. मंदिर जल्द ही 100 साल का होने वाला है जो दुबई की सबसे पुरानी मस्जिद, अल-फहिदी के सामने बना है.

मंदिर और मस्जिद की स्थिति को लेकर दीपक भाटिया कहते हैं, 'यह दो धर्मों के लोगों का शांति और विनम्रता के साथ एक ही समय पर प्रार्थना करने का एक सच्चा उदाहरण है.'

भाटिया ने कहा, 'मेरे दिवंगत दादा और एक अन्य भारतीय स्वर्गीय धमनमल इस्सरदास ने इस मंदिर के लिए स्वर्गीय शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम से जमीन हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. मंदिर से पहले, 1920 और 30 के दशक में मंदिर वाली इस भूमि पर बर दुबई अबरा लेन में अलग-अलग व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए कुछ गोदाम थे. इसी जगह मेरे दादा और एक भारतीय सुनार कंथर नागी सोनी की एक गौशाला भी थी.'

उन्होंने बताया कि दिवंगत महामहिम शेख सईद बिन मकतूम अल मकतूम (दुबई के वर्तमान शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के दादा) की अनुमति से गौशाला में ही एक हिंदू मूर्ति रखकर अस्थायी मंदिर बना दिया गया.

दुबई में जैसे-जैसे भारतीयों की आबादी बढ़ी, दीपक भाटिया के दादा ने तत्कालीन दुबई के शासक से संपर्क कर मंदिर के लिए जमीन की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के पास 1936 की कुछ तस्वीरें भी हैं जब मंदिर बनने जा रहा था.

Advertisement

यूएई की सरकार ने दान में दी हैBAPS स्वामीनारायण मंदिर की जमीन

अबू धाबी में बना विशाल BAPS स्वामीनारायण मंदिर मध्य-पूर्व का पत्थरों से बना पहला और सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. मंदिर लगभग 27 एकड़ जमीन पर बना है जिसका निर्माण कार्य 2019 से ही चल रहा है. मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी थी.

दो दिवसीय दौरे पर यूएई पहुंचे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यूएई दौरे पर अबू धाबी पहुंचे हैं. यहां उनका स्वागत यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया.

यूएई के शेख से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई के बीच हर क्षेत्र में साझेदारी है. उन्होंने कहा कि वो जब भी यूएई आते हैं ऐसा लगता है कि अपने घर और परिवार के पास आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement