प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर थे. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे. वह लगभग दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे जहां वह सात घंटे तक रहे. इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकात हुई. उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.
पीएम मोदी ने कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.
जेलेंस्की से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'युद्ध में भारत का रुख कभी भी न्यूट्रल नहीं था बल्कि वह हमेशा शांति का पक्षधर रहा है'. यूक्रेनी राष्ट्रपति से बातचीत में पीएम मोदी ने संघर्ष को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया.
पीएम मोदी ने कहा, 'युद्ध से समस्या का समाधान नहीं होता है. बातचीत और कूटनीति से समस्या हल होती है. दोनों पक्ष आपस में बातचीत शुरू करें. बिना समय गंवाए रूस-यूक्रेन बात करें.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'शांति के प्रयास में भारत सक्रिय भूमिका निभाएगा.'
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे में दोनों देशों के बीच 4 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों देश मानवीय मदद, कृषि, चिकित्सा और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
जेलेंस्की से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'युद्ध की विभीषिका से दुख होता है. युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है.' उन्होंने कहा कि भारत और यूक्रेन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. भारत और यूक्रेन के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों देश मानवीय मदद, कृषि, चिकित्सा और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने में योगदान देगी. बता दें कि पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह पौलेंड से यहां पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेता यूक्रेन नेशनल म्यूजिम पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है. पीएम मोदी के स्वागत में मैरिंस्की पैलेस को पूरी तरह से सजाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की स्पेशल रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचे हैं. कीव स्टेशन पर जैसे ही पीएम मोदी ट्रेन से बाहर निकले. यूक्रेन के कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि आज सुबह कीव पहुंच गया. भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान यूक्रेन नेशनल म्यूजियम का दौरा भी करेंगे. इस म्यूजियम में 20वीं और 21वीं सदी के सबसे बड़े सैन्य संघर्षों के दस्तावेज और कलाकृतियां हैं. यह संग्रहालय आजादी और सांस्कृतिक पहचान से जुड़े यूक्रेन के लोगों के साहसिक संघर्ष को बयां करता है.
नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे हैं.
कीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीयों से मुलाकात की. उन्होंने करीब 200 भारतीयों से मुलाकात की. वह सात घंटे तक कीव में रहेंगे.
(इनपुट: राजेश पवार)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं. कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने यहां करीब 200 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया. इस दौरान पीएम मोदी का स्नेह साफ झलक रहा था. यहां सुबह 6 बजे से बच्चे पहुंच गए थे. कई शहरों में रहने वाले भारतीय छात्र भी यहां आए हुए थे. ये स्टूडेंट्स पीएम मोदी के दौरे से काफी उत्साहित हैं. अब पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे. उसके बाद जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. इसके बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा और साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी शाम 5.30 बजे ट्रेन से वापस पोलैंड जाएंगे और वहां से भारत के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूक्रेन में इंतजार हो रहा है. कीव में भारतीय छात्र पीएम मोदी के इंतजार में हैं. एक भारतीय छात्र का कहना है कि हम पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं. यह पीएम मोदी को करीब से देखने का मौका है और अगर संभव हुआ तो हम उनसे बात भी कर सकते हैं. ऑपरेशन गंगा के समय से ही भारत सरकार यूक्रेन में भारतीय छात्रों की मदद कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी किसी भी वक्त यूक्रेन पहुंच सकते हैं. वह विशेष रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचेंगे. वह सबसे पहले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. वह भारतीय लोगों से मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन में किन हालातों का सामना किया है? इसके साथ ही वह भारत के इतिहास और संस्कृति में दिलचस्पी रखने वाले यूक्रेन के लोगों से भी मिलेंगे. इसके बाच पीएम मोदी की राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी. इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं.
(इनपुट: गौरव सावंत)
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान यूक्रेन और भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है. इसके अलावा पीएम मोदी छात्रों सहित भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे.
ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है. कीव और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पहले यानी 1994 में स्थापित हुए थे. यह दोनों नेताओं की चौथी मुलाकात होगी. पहली बार मोदी और जेलेंस्की नवंबर 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में मिले थे. ग्लासगो में उस समय संयुक्त राष्ट्र का COP26 जलवायु सम्मेलन हुआ था. इसी सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दूसरी मुलाकात मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में हुई थी. तीसरी मुलाकात 14 जून 2024 को इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में हुई थी.
पीएम मोदी Rail Force One ट्रेन से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंच रहे हैं. इस ट्रेन को यूक्रेन की आयरन डिप्लोमेसी के तौर पर देखा जाता है. इस ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. वीआईपी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन को अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों से लैस किया गया है. इसमें बेहद सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम हैं. साथ ही हाईटेक सुरक्षाकर्मियों की टीम लगातार निगरानी करती है. ट्रेन का इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. रेल फोर्स वन के कंपार्टमेंट विशेष लकड़ी से बने हैं. अहम बैठकों के लिए बड़ी कॉन्फ्रेंस टेबल का भी इंतजाम है. प्रधानमंत्री मोदी इस विशेष ट्रेन से 10 घंटे का सफर कर कीव पहुंचेंगे. उनका यह दौरा लगभग सात घंटे का होगा. इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के अलावा वह कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिनों के दौरे के बाद यूक्रेन पहुंच रहे हैं. वह यूक्रेन जाने के लिए विशेष रेल फोर्स वन ट्रेन में सवार हैं. कीव पहुंचने पर पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के लिहाज से उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.