अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं. यहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर भी उनका भव्य स्वागत हुआ. यहां पीएम कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इससे पहले मोदी ने यूएन मुख्यालय में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. न्यूयॉर्क में टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से भी पीएम की मुलाकात हुई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी में विलार्ड इंटरकांटिनेंटल होटल में रुके हैं. यहां वह किन-किन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जानिए-
22 जून
- शाम 7.30 बजे - वाइट हाउस में मोदी का स्वागत
- रात 8.30 बजे - मोदी-बाइडेन में द्वीपक्षीय बातचीत
- रात 12.15 बजे - अमेरिकी कांग्रेस में संबोधन
23 जून
- सुबह चार बजे - वाइट हाउस में निजी भोज
पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं. यहां एयरपोर्ट पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर एक सम्मान है, जो किसी VVIP को दिया जाता है. यहां मोदी विलार्ड इंटरकांटिनेंटल होटल में रुके हैं. वॉशिंगटन आने से पहले मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित यूएन के मुख्यालय के लॉन में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. ये योग कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हुआ था.
संयुक्त राष्ट्र में योग कार्यक्रम पूरा हो गया है. इस कार्यक्रम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है, जिसके लिए कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. इस योग सेशन में सबसे ज्यादा राष्ट्रीयता (अलग-अलग देश) के लोग शामिल थे.
संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी ने कई योगासन किए-
- भद्रासन
- ऊष्ट्रासन
- उत्तान शिशुनासन
- भुजंग आसन
- पवन मुक्त आसन
- शव आसन
संबोधन के बाद पीएम मोदी योग करने के लिए आम लोगों के साथ बैठे. मोदी के बगल में मशहूर एक्टर रिचर्ड गैरी बैठे हुए थे. योग से सबसे मोदी और सभी लोगों ने ध्यान लगाया. इसके साथ ओम का उच्चारण किया.
यूएन मुख्यालय से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत से आया, लेकिन यह कॉपीराइट, रॉयलटी आदि से फ्री है. इसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं. योग को घर पर, काम के दौरान या कहीं भी किया जा सकता है. योग को अकेले या ग्रुप, कैसे भी कर सकते हैं.
पीएम मोदी यूएन मुख्यालय पहुंच चुके हैं. कुछ देर में वह 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ यहां योग करेंगे. मोदी के यूएन मुख्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ. यहां यूएन में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बेहद खास है क्योंकि पीएम मोदी के साथ यहां लोग योग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मोदी की लीडरशिप में ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया.
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में लोगों ने योग किया.
पीएम मोदी आज न्यूयॉर्क स्थित UN हेडक्वॉर्टर में योग करेंगे. इसके लिए वहां तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिले की प्रसिद्ध दरगाह चरार-ए-शरीफ के पास भारतीय सेना ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर योग किया. (इनपुट- अशरफ बानी)
इंटरनेशनल योग दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर सशस्त्र बलों और भारतीय तट रक्षक कर्मियों के साथ योग किया. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ इंडियन नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार, उनकी पत्नी कला हरि कुमार समेत 800 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने योग किया. इनमें 120 अग्निवीर भी शामिल हैं. (इनपुट- मनजीत सिंह नेगी)
भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड थिएटर ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया. पहाड़ों के सीमावर्ती इलाकों में हजारों सैनिकों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया. सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता और उनक पत्नी निशा कलिता ने फोर्ट विलियम कोलकाता में 1200 सैन्यकर्मियों और परिवारों के साथ योग किया. (इनपुट- अनुपम मिश्रा)
पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, एलन मस्क आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की. वहीं, एलन मस्क ने कहा, मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं. मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा. मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उनका बड़ा फैन हूं. उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे. भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है.
पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद फाल्गुनी शाह ने कहा कि पीएम मोदी को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी शिक्षाविदों के समूह से मुलाकात की. ये शिक्षाविद कृषि, विपणन, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े थे. पीएम मोदी ने जिन शिक्षाविदों से मुलाकात की, उसमें अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन, निवेशक रे डेलियो, प्रोफेसर पॉल रोमर, प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैन और प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब शामिल थे.
PM मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा, यह एक शानदार मुलाकात थी. हमने शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की. वे इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं. प्रधानमंत्री ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है. यह एक अवसर है. भारत आधार (Aadhaar) जैसी पहल से प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है.
वहीं, नील डेग्रास टायसन ने कहा, मुझे उनके साथ समय बिताकर खुशी हुई. भविष्य को लेकर उनकी सोच के बारे में जानकर खुशी हुई. मुझे पूरा यकीन है कि भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं है. इसलिए मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं.
पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी ने कहा, यह एक अविश्वसनीय मुलाकात थी. प्रधानमंत्री के साथ बैठना और उनकी दृष्टि को सुनना कि ये दो महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, वास्तव में प्रेरणादायक है.
पीएम मोदी ने कहा, ''मैं संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर में आयोजित होने जा रहे योग कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा. यहां भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देश एकजुट होंगे, जो ऐतिहासिक पल होगा. जब 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष योग दिवस का प्रस्ताव दिया गया था तो रिकॉर्ड संख्या में देशों ने उसका समर्थन किया था.''
पीएम मोदी ने वीडियो संदेश में कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम 'ओशन रिंग ऑफ योगा' की वजह से अधिक विशेष है. यह विचार योग के विचार और समुद्र का विस्तार पर आधारित है. हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि 'युज्यते अनेन इति योग' मतलब जो जोड़ता है वो योग है इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, योग के लिए कहा गया है कि कर्म में कुशलता ही योग है. आजादी के अमृतकल में ये मंत्र बहुत अहम है जब हम योग की सिद्धि तक पहुंच जाते हैं. योग के जरिए हमने कर्मयोग तक की यात्रा मुझे विश्वास है कि योग से हम अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएंगे. हमारा सामर्थ्य, हमारा मानसिक विस्तार हमारी चेतना शक्ति इसी संकल्प के साथ आप सभी को योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
पीएम ने कहा, हमने नए विचारों का स्वागत किया है. उन्हें संरक्षण दिया है. हमने विविधताओं को समृद्ध किया है. उन्हें सेलिब्रेट किया है. ऐसी हर संभावना को योग प्रबल से प्रबलतम करता है. योग हमारी अंतदृष्टि को विस्तार देता है. योग हमें उस चेतना से जोड़ता है, जो हमें एकता का अहसास कराता है. हमें योग के जरिए हमारे अंतर्विरोधों को खत्म करना है. हमें योग के जरिए विरोधों और प्रतिरोधों को खत्म करना है. हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को विश्व के सामने उदाहरण के सामना पेश करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क से देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है. आज योग ग्लोबिल स्पिरट बन गया है. योग ने हमेशा से जोड़ने का काम किया है. हमारे आदर्श हो, भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपरा को पोषित किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के हमीरपुर में योग कार्यक्रम में शिरकत की.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कार धामी ने हरिद्वार में रामदेव संग किया योग.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क सहित कई नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्री और लेखकों और शिक्षाविदों से मुलाकात की.
#WATCH | New York: Essayist and Statistician Professor Nassim Nicholas Taleb after meeting PM Modi in New York, says "I connect with the Prime Minister. We sat down, he mentioned Antifragile, we spoke about bouncing back from adversity, and about central risk-taking. It was… pic.twitter.com/uq3My55caC — ANI (@ANI) June 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होने वाले योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की योजना तैयार करने वाले पीएम मोदी पहली बार यूएन में योग करेंगे.
पीएम मोदी के समर्थक भारी तादाद में Lotte New York Palace Hotel के बाहर उनका इंतजार करते दिखे. उनके प्रशंसकों में से एक विष्णु भाई पटेल हैं, जो पीएम मोदी की तस्वीर वाली जैकेट पहने दिखाई दिए. उन्होंने इस जैकेट के जरिए पीएम मोदी के प्रति अपना प्रेम और सम्मान जाहिर किया. पीएम मोदी के इस फैन ने 2014 से अपनी कार की नंबर प्लेट पर 'MODI PM' भी लिखवा रखा है.
पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के राजकीय दौरे के तहत मंगलवार रात को न्यूयॉर्क पहुंच गए. यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए.
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे में कई अहम समझौते होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि ये भारत को सुपरपावर बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होगी. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन 31 MQ-9B की खरीद को मंजूरी दी है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस तीन अरब डॉलर की डील का ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा इस दौरे में GE F414 इंजन का निर्माण भारत में ही होने पर मुहर लग जाएगी. ऐसा होता है तो फिर भारत में ही जेट इंजन बनाए जा सकेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के इस दौरे में स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहनों के साझा उत्पादन का समझौता भी हो सकता है. स्ट्राइक को दुनिया की सबसे ताकतवर बख्तरबंद गाड़ियां माना जाता है.
नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए हैं. वह 22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. अब तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित नहीं किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कितना महत्वपूर्ण है और कैसे इस दौरे से पूरी दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का अनुमान लगाया जा सकता है, ये जानने से पहले पीएम मोदी का अमेरिकी दौरे पर क्या-क्या प्लान है, यह भी जान लीजिए.
20 जून की रात न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का कार्यक्रम.
21 जून को सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में विश्व योग दिवस मनाएंगे.
21 जून की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पारिवारिक मेहमान बनेंगे.
22 जून को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं.
22 जून की शाम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन के स्टेट गेस्ट होंगे और स्टेट डिनर में शामिल होंगे.
23 जून को सुबह पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोपहर के भोज का आयोजन किया है.
23 जून की शाम पीएम मोदी का केनेडी हाउस में कार्यक्रम है और फिर रिगन सेंटर में कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे.
24 जून को पीएम मोदी मिस्र के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे.