Advertisement

दोस्ती, दौरा और डिप्लोमेसी... नेतन्याहू के बाद वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप से मिलने वाले तीसरे विदेशी नेता होंगे मोदी!

डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के साथ उनकी यह पहली मुलाकात होगी. पीएम मोदी तीसरे ऐसे वैश्विक नेता होंगे, जो ट्रंप से शपथ ग्रहण के बाद द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप से मुलाकात की थी. दोनों वैश्विक नेताओं के बीच इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के बाद सीधे अमेरिका जाएंगे. उनका ये दौरा 12 से 13 फरवरी तक होगा. इस दौरान उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी. दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये मीटिंग कई मायनों में अहम मानी जा रही है.

डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के साथ उनकी यह पहली मुलाकात होगी. पीएम मोदी दूसरे ऐसे वैश्विक नेता होंगे, जो ट्रंप से शपथ ग्रहण के बाद द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और जापान के प्रधानमंत्री शिगरू इशिबा ने ट्रंप से मुलाकात की थी. दोनों वैश्विक नेताओं के बीच इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. 

Advertisement

इससे पहले दोनों नेता सात बार द्विपक्षीय वार्ता कर चुके हैं. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी. दूसरी मुलाकात 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी. तीसरी मुलाकात जापान के ओसाका मं 28 जून 2019 को, चौथी मुलाकात फ्रांस में 26 अगस्त 2019 को, पांचवीं मुलाकात 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुई थी. दोनों नेताओं की छठी मुलाकात 24 सितंबर 2019 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में जबकि सातवीं मुलाकात 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी. इस लिहाज से दोनों नेताओं की ये आठवीं मुलाकात काफी अहम है. 

ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर होंगे. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी के साथ उनकी ये पहली मुलाकात होगी. इस दौरान भारत-अमेरिका वैश्विक स्ट्रैटेजिक रणनीति को और मजबूत करने, व्यापार से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी, डिफेंस, टेक्नोलॉजी, इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करने को लेकर चर्चा हो सकती है. इस दौरान पीएम मोदी ट्रंप के साथ इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर को लेकर भी बात कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या टैरिफ पर होगी चर्चा?

ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से वह कनाडा, मेक्सिको और चीन जैसे देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा चुके हैं. भारत पर टैरिफ लगाए जाने को लेकर भी ट्रंप का रुख सख्त रहा है. लेकिन अभी तक ट्रंप ने भारत पर किसी तरह का टैरिफ नहीं लगाया है. माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत हो सकती है. 

साथ ही अरबपति कारोबारी और ट्रंप की टीम में DOGE के प्रभारी एलॉन मस्क सहित अमेरिकी कारोबारियों के साथ भी ट्रंप की बातचीत हो सकती है. भारत का एजेंडा न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में अमेरिकी निवेश का भी है.

पीएम मोदी 12 फरवरी को वॉशिंगटन पहुंचेंगे और 13 फरवरी को ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस दौरान व्हाइट हाउस में ट्रंप पीएम मोदी के लिए डिनर की मेजबानी भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement