
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत से गलत तरीके से या दूसरे किसी रास्ते से देश से बाहर गईं 100 से ज्यादा प्राचीन और ऐतिहासिक वस्तुएं अमेरिका ने लौटाने का फैसला किया है. ये पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच गई थीं. इन वस्तुओं को लौटाने के लिए अमेरिकी सरकार का आभार जताता हूं. उन्होंने कहा कि जब कोई देश दूसरे की देश और्र वहां के लोगों की भावनाओं का सम्मान करता है तो दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होते हैं. पिछली बार भी मुझे बहुत सी ऐतिहासिक चीजें लौटाई गई थीं. मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं तो वहां लोगों को लगता है कि ये सही व्यक्ति है. इसे सुपुर्द करो, सही जगह लेकर जाएगा.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें
पीएम मोदी ने बताया कि गूगल का एआई सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं पर काम करेगा. इससे उन बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी, जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है. सबसे पुरानी तमिल भाषा और तमिल संस्कृति का प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी. हमें यह गर्व से कहना चाहिए कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का गर्व हमारे पास है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि अब H1बी वीजा को रिन्यू करने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब अमेरिका में रहते हुए ही ये वीजा रिन्यू हो जाएगा. इस साल यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इसका बहुत बड़ा फायदा आईटी प्रोफेशनल को भी मिलेगा. इसके परिणाम सामने आने के बाद यह सुविधा एल कैटेगिरी वीजा के लिए भी हो सकती है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. इस पोटेंशियल को आगे बढ़ाने में आप सबकी बड़ी भूमिका है. आप सभी ने यहां बहुत नाम कमाया है और अमेरिका के विकास में बड़ा योगदान दिया है. अब हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है, तब आपसे अपेक्षा और बढ़ जाती है. ये भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश का सही अवसर है. भारत के स्टार्टअप्स के लिए संभावनाओं को आगे बढ़ाएं. भारत की ग्रोथ में आपकी स्किल और टेक्नोलॉजी और अनुभव बहुत काम आएगी. भारत में एक नई एजुकेशनल पॉलिसी लागू की गई है.
पूरी दुनिया की नजर अब भारत पर है. यह 140 करोड़ भारतवासियों का आत्मविश्वास है. सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने ये आत्मविश्वास हमसे छीन लिया था. आज जो नया भारत हमारे सामने है, उसमें वो आत्मविश्वास लौट आया है. ये वह भारत है, जिसे अपना रास्ता और दिशा पता है. यह वह भारत है, जिसे अपने निर्णयों और संकल्पों पर पूरा विश्वास है. आज नए भारत की नई ग्रोथ स्टोरी छोटे-छोटे शहरों में लिखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि संभव है कि आप भी किसी ऐसे ही छोटी जगहों से आए होंगे. वहां का बदलता हुआ रूप आपको पता चलता होगा. नई ट्रेन और एयरपोर्ट बन रहे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जितना निवेश कर रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. भारत में पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल क्रांति आई है. ये बदला हुआ भारत आपको हैरान कर देगा.