Advertisement

कोरोना....लोकतंत्र और भारत निमंत्रण, मुद्दे जिन पर पीएम मोदी की हुई कमला हैरिस से बात

उम्मीद के मुताबिक उस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर दोनों देश ने खुलकर बात भी की और अपने-अपने विचार भी रखें. कभी एक दूसरे की तारीफ में पुल बांधे गए तो कभी पूरी दुनिया को चिंता में डालने वाले जैसे मुद्दों पर मंथन हुआ.

पीएम मोदी की कमला हैरिस से मुलाकात पीएम मोदी की कमला हैरिस से मुलाकात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • पीेएम मोदी की कमला हैरिस से मुलाकात
  • कोरोना पर चर्चा, भारत आने का निमंत्रण
  • हैरिस ने भारत को माना अपना भरोसेमंद साझेदार

अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई. उम्मीद के मुताबिक उस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर दोनों देश ने खुलकर बात भी की और अपने-अपने विचार भी रखें. कभी एक दूसरे की तारीफ में पुल बांधे गए तो कभी पूरी दुनिया को चिंता में डालने वाले जैसे मुद्दों पर मंथन हुआ. आइए जानते हैं किन मुद्दों पर हुई पीएम मोदी की कमला हैरिस से बात.

Advertisement

कोरोना और टीकाकरण अभियान

पीएम मोदी और कमला हैरिस ने मुलाकात के दौरान सबसे पहले कोरोना महामारी पर बात की थी. वहां भी कमला हैरिस ने कोरोना काल के दौरान अमेरिका द्वारा दी गई मदद का जिक्र करते हुए कहा कि मुश्किल समय में USA ने भारत का लगातार साथ दिया. उन्होंने बोला कि जब भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, तब हमें इस बात का गर्व है कि हम भारत की जरूरी मदद कर पाए. लोगों का टीकाकरण करने में भी हमारी मदद रही.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अमेरिका की इस मदद का दिल खोलकर स्वागत किया और एक कदम आगे बढ़कर उन्हें अपना अच्छा मित्र बता दिया. पीएम की नजरों में कोरोना काल में अमेरिका ने जिस अंदाज में  भारत का सहयोग दिया था, ऐसा सिर्फ एक सच्चा मित्र ही कर सकता है. इस तारीफ के अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब भारत में टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है और रोज एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने इस बात का भी स्वागत किया कि अब  भारत फिर कोरोना वैक्सीन का निर्यात कर पाएगा.

Advertisement

बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने पीएम मोदी को बताया कि कोरोना काल के दौरान भारत ने एक सक्रिय भूमिका निभाई. उनकी नजरों में महामारी के शुरुआती चरण के दौरान ही भारत ने दूसरे देशों को बड़ी संख्या में वैक्सीन पहुंचाई थी जिस वजह से वहां पर स्थिति को काबू में किया जा सका.

भारत निमंत्रण

बातचीत के शुरुआत में ही पीएम मोदी ने कमला हैरिस की खुलकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि उनका अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना सभी के लिए एक प्रेरणा है. उनकी नजरों में पूरी दुनिया को उन पर गर्व है. उस तारीफ के साथ ही पीएम ने मौका देखते हुए कमला हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया. उन्होंने कहा कि भारत आपका स्वागत करने को तैयार है. अगर आप भारत आएंगी, तो पूरा देश गर्व महसूस करेगा. कमला हैरिस ने भी पीएम के निमंत्रण पर खुशी जाहिर की और भारत को अपना एक मजबूत साझेदार माना.

लोकतंत्र पर विस्तार से चर्चा

दोनों नेताओं की मुलाकात में लोकतंत्र को लेकर भी विस्तार से बात की गई. ये मुद्दा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा उठाया गया. बिना किसी देश का नाम लिए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में लोकतंत्र  खतरे में है और अगर स्थिति को सुधारना है तो भारत का साथ आना जरूरी है. हैरिस ने वर्तमान स्थिति को सुधारने और सकारात्मक परिणाम के लिए भारत के सहयोग को काफी अहम माना.

Advertisement

सप्लाई चेन और टेक्नोलॉजी पर बात

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जिक्र किया कि कमला हैरिस की सप्लाई चेन और नई तकनीक को लेकर विशेष रुचि है. ऐसे में मोदी ने कहा कि उन्हें इन मुद्दों पर बात करना काफी पसंद है. उनकी नजरों में ये मुद्दे भारत के लिए काफी प्राथमिकता रखते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार मजबूत इसलिए रहे हैं क्योंकि 40 लाख ऐसे प्रवासी हैं जो अब भारत और अमेरिका के बीच एक ब्रिज का काम कर रहे हैं. ऐसे में मोदी ने उम्मीद जताई कि ये रिश्ता इसी तरह मजबूत होता जाएगा.

पीएम मोदी ने गिनाई अमेरिका की उपलब्धि

कमला हैरिस से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राजनीति पर भी अहम टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जो बाइडेन ने काफी मुश्किल समय में अमेरिका की सत्ता संभाली है. उनके सत्ता संभालते ही कोरोना महासंकट ने चुनौतियों को कई गुना बढ़ा दिया था. लेकिन अमेरिका ने काफी प्रभावी अंदाज में काम किया और पूरी दुनिया की भी मदद की. पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने क्लाइमेट चेंज को लेकर कुछ अहम समझौते भी किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement