
बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर ढाका में हैं. बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पाएम मोदी ने कहा कि मैं आज भारतीय सेना के उन वीर जवानों को भी नमन करता हूं जो मुक्तिजुद्धों में बांग्लादेश के भाइयों-बहनों के साथ खड़े हुए थे. अपने भाषण के दौरान पीएम ने इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया.
ढाका के नेशनल परेड स्कवॉयर से पीएम मोदी ने बांग्लादेश की आजादी में भारत के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रयास और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सर्वविदित है. उसी दौर में 6 दिसंबर 1971 को अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम न केवल मुक्ति संग्राम में जीवन की आहुति देने वालों के साथ लड़ रहे हैं लेकिन हम इतिहास को भी एक नई दिशा देने का प्रयत्न कर रहे हैं.
मैंने भी गिरफ्तारी दी थीः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में अपनी आजादी के लिए लड़ने वालों और भारतीय जवानों का रक्त साथ-साथ बह रहा है. यह रक्त ऐसे संबंधों का निर्माण करेगा जो किसी भी दबाव से टूटेंगा नहीं. जो किसी भी कूटनीति का शिकार नहीं बनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था. मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था. बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में तब मैंने गिरफ्तारी भी दी थी और जेल जाने का अवसर भी आया था.'
ये एक सुखद संयोगः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये एक सुखद संयोग है कि बांग्लादेश के आजादी के 50 वर्ष और भारत की आजादी के 75 वर्ष का पड़ाव, एक साथ ही आया है. हम दोनों ही देशों के लिए 21वीं सदी में अगले 25 वर्षों की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है. हमारी विरासत भी साझी है, हमारा विकास भी साझा है.
उन्होंने कहा कि आज भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों की सरकारें इस संवेदनशीलता को समझकर, इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही हैं. हमने दिखा दिया है कि आपसी विश्वास और सहयोग से हर एक समाधान हो सकता है. हमारा लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट भी इसी का गवाह है.
उन्होंने कहा, 'मैं आज यहां याद कर रहा हूं बांग्लादेश के उन लाखों बेटे-बेटियों को जिन्होंने अपने देश, आपनी भाषा और संस्कृति के लिए अनगिनत अत्याचार सहे, अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी.'
आजादी के 50 होने पर बांग्लादेश में जश्न
बांग्लादेश अपनी आजादी के 50 साल पूरे करने पर बड़े स्तर पर जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस खास मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ढाका पहुंचे, जहां वह अपने दो दिवसीय के दौरे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने बांग्लादेश के दौरे की शुरुआत ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पहुंच कर दी. पीएम मोदी ने यहां शहीदों को नमन किया और खास पेड़ भी लगाया. पीएम मोदी ने यहां पर विजिटर बुक में शहीदों को याद करते हुए लिखा कि उनका बलिदान भविष्य की पीढ़ी को हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है, साथ ही हमेशा सच्चाई के साथ खड़े होने के लिए प्रेरित करता है.