Advertisement

म्यांमारः PM मोदी ने जीत पर आंग सान को दी बधाई, कहा-लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और कदम

म्यांमार के चुनाव में आंग सान सू की अगुवाई वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) को जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि चुनाव में जीत के लिए आंग सान सू की और उनकी एनएलडी को बधाई. चुनाव का सफल आयोजन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और कदम है.

आंग सान सू की अगुवाई वाली एनएलडी को चुनाव में मिली जीत (फाइल-एपी) आंग सान सू की अगुवाई वाली एनएलडी को चुनाव में मिली जीत (फाइल-एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • आंग सान सू और एनएलडी को जीत पर बधाईः PM मोदी
  • नोबल विजेता आंग सान सू ने दिल्ली में रहकर पढ़ाई की है
  • लगातार दूसरी बार आंग सान ने चुनाव में जीत हासिल की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार चुनाव में नोबेल शांति पुरुस्कार विजेता आंग सान सू की अगुवाई वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) को जीत हासिल करने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चुनाव का सफल आयोजन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और कदम है. 

म्यांमार के चुनाव में आंग सान सू की अगुवाई वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) को जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट के जरिए कहा, 'चुनाव में जीत के लिए आंग सान सू की और उनकी एनएलडी को बधाई. चुनाव का सफल आयोजन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और कदम है. मैं दोस्ती के हमारे पारंपरिक बंधन को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखना चाहता हूं.'

Advertisement

आंग सान सू की का भारत से गहरा नाता रहा है. आंग सान सू ने दिल्ली में रहकर पढ़ाई की है. इसके बाद जब म्‍यांमार में सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था, तो उस दौरान उन्हें कई बार नजरबंदी के दौर से भी गुजरना पड़ा. इस दौरान अप्रत्यक्ष रूप से उनकी भारत सरकार ने पूरी मदद की थी. भारत और सू के अच्छे संबंध हैं. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आंग सान सू की पार्टी ने लगातार दूसरी बार संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है. म्यांमार में अभी मतगणना जारी है लेकिन सू की पार्टी एनएलडी ने अब तक घोषित परिणामों में 80 फीसदी से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि एनएलडी को रखाइन प्रांत में हार का सामना करना पड़ा है. रखाइन रोहिंग्या शरणार्थियों की वजह से बेहद चर्चा में रहा था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

म्यांमार की 642 सदस्यीय संसद के लिए हुए बहुमत के आंकड़े को छूने के लिए 322 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement