Advertisement

PM Modi in Europe: फ्रांस पहुंचते ही मैक्रों ने पीएम मोदी को लगाया गले, द्विपक्षीय-वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी का यूरोप दौरे का आखिरी पड़ाव फ्रांस है जहां वे पहुंच गए हैं. इससे पहले पीएम ने दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. उन देशों के नेताओं से उन्होंने अलग से भी मुलाकात की.

फ्रांस पहुंचते ही दिखी मोदी-मैक्रों की दोस्ती फ्रांस पहुंचते ही दिखी मोदी-मैक्रों की दोस्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:11 AM IST
  • भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में मोदी ने लिया हिस्सा
  • हर देश के पीएम को दिया भारत में बना तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले चरण के लिए एक एजेंडा पर सहमति जताई. खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी. इसके अलावा वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी बैठक के बारे में बताते हुए ट्वीट किया कि भारत-फ्रांस साझेदारी शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए एक ताकत है.

Advertisement

दोस्त मैक्रों से मिलकर खुशी हुई: मोदी

पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाओं में ट्वीट किया, "हमेशा की तरह, अपने दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर खुशी हुई. हमने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर लंबी बातचीत की. भारत और फ्रांस  विकास के साझेदार हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को फैलाया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी और मैक्रॉन की एक-दूसरे को गले लगाते हुए तस्वीर भी साझा की.

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि फ्रांस की मेरी यात्रा छोटी थी लेकिन बहुत फ्रूटफुल रही. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मुझे कई विषयों पर चर्चा करने का मौका मिला. गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए मैं उन्हें और फ्रांस सरकार को धन्यवाद देता हूं.

भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन

इस मुलाकात से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड की पीएम मरीन सना से भी मुलाकात की थी. उस मुलाकात में व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और दोनों देशों के रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर रहा. इसके अलावा पीएम मोदी ने दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. उस बैठक में डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के प्रधानमंत्री मौजूद रहे. उस सम्मेलन में कोरोना काल के बाद की स्थिति, क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर मंथन किया गया.

Advertisement

पीएम मोदी के खास तोहफे

सम्मलेन से पहले पीएम मोदी ने इन सभी देशों के नेताओं से अलग मुलाकात भी की थी. सभी को उनकी तरफ से एक खास भेंट दी गई. फिनलैंड की पीएम को मोदी द्वारा राजस्थान में बना ब्रास ट्री ऑफ लाइफ गिफ्ट के तौर पर दिया गया. वहीं नॉर्वे के प्रधानमंत्री को उन्होंने राजस्थान की कोफ्तिगिरी कला से बना एक खास तोहफा भेंट में दिया. डेनमार्क पीएम को भी भारत में बना एक खास गिफ्ट दिया गया. पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान उन्हें कच्छ एंब्रायडी से बनी वॉल हैंगिंग भेंट में दी.

अंतिम पड़ाव फ्रांस, मैक्रों से मुलाकात

लेकिन अब पीएम मोदी अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ गए हैं. वे फ्रांस पहुंच गए हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री मोदी का इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात करना बड़ा संकेत देता है. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच इस पर बात होगी कि कैसे फ्रांस, भारत का 'पार्टनर ऑफ चॉइस' बन सकता है और भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement