मॉरीशस में PM मोदी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भोजपुरी में बताया पूरा प्रोग्राम
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी के प्रोग्राम का पूरा विवरण भोजपुरी में दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल और पीएम नरेंद्र मोदी (एक्स/पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी. पीएम मोदी मॉरीशस के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भोजपुरी में बताया पीएम मोदी का पूरा प्रोग्राम
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भोजपुरी भाषा में पीएम मोदी के दौरे के प्रोग्राम का विवरण दिया है. जायसवाल ने कहा, 'सभी को प्रणाम.. नमस्कार... भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की धरती पर पहुंच गए हैं. आज (मंगलवार) सुबह एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम द्वारा उनका स्वागत धूमधाम से किया गया.'
जायसवाल ने बताया कि भारत और मॉरीशस के बीच कितना अटूट रिश्ता है यह पीएम मोदी के सेरेमोनियल वेलकम से समझ सकते हैं.
पीएम मोदी का ऑफिशियल प्रोग्राम से पहले वो यहां (मॉरीशस) के विशिष्ट नेता गणपालन सर शिव सागर, रामगुलाम सर, अनिरुद्ध जगन्नाथ उंकरा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फिर दोपहर में पीएम नवीनचन्द्र और राष्ट्रपित के साथ पीएम मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज आयोजित किया गया है. शाम को पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से वार्तालाप करेंगे.
फिर शाम में पीएम नवीनचन्द्र के साथ पीएम मोदी का रात्रि भोजन का आयोजन किया गया है. कल (बुधवार) को पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
बता दें कि पीएम मोदी का मॉरीशस का यह दौरा 10 साल बाद हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी मार्च 2015 में मॉरीशस गए थे. उस समय भी पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने गए थे. मॉरीशस और भारत का पुराना रिश्ता रहा है. यहां की कुल आबादी का लगभग 70 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं.