Advertisement

दोहा में बोले PM मोदी - कहीं भी जाऊं, मेरा एक ही काम 'मेरा देश, मेरा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कतर दौरे के दौरान दोहा में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. रविवार को उन्होंने भारतीय समुदाय से कहा कि देश का विकास मोदी नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों की बदौलत हो रहा है. इसके लिए हर भारतीय थैंक्स का हकदार है.

दोहा में भारतीय समुदाय को संबोध‍ित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी दोहा में भारतीय समुदाय को संबोध‍ित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
केशव कुमार
  • दोहा,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय कतर दौरे के बाद रविवार शाम को स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए. पीएम देर रात जेनेवा पहुंच गए.

इससे पहले दोहा में उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधि‍त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का विकास मोदी नहीं, बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों की बदौलत हो रहा है. इसके लिए हर भारतीय थैंक्स का हकदार है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

Advertisement

पूरी दुनिया में बढ़ा भारत के लिए आकर्षण
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कतर में रहने वाले लोग एक पल भी भारत से अलग नहीं होते. आबादी, रहन-सहन, बोलचाल इन सब मामलों में कतर की धरती पर भारत को जी रहे हैं. पूरे विश्व में भारत की छवि चमक रही है. भारत के प्रति पूरे विश्व का आकर्षण बढ़ा है.

कहीं भी रहते हों देश के लिए जीते हैं
उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार वहां के जनमानस तय करते हैं. सैकड़ों शिकायतों के बाद भी देश के लिए जीने का, जूझने का मन करता जाता है. यही हमारी सबसे बड़ी खासियत है.

PM का संबोधन LIVE-

- भ्रष्टाचार की वजह से हर भारतीय को नकारात्मक चर्चा करने का मौका मिलता है. हमें इस भ्रष्टाचार रूपी दीमक से देश को आजादी दिलानी है.

Advertisement

- स्कूलों में मध्याह्न भोजन को लेकर पहले भ्रष्टाचार होता था. यह बंद हो गया है. छात्रों का अब दोहरा नामांकन नहीं होता.

- भ्रष्टाचार की वजह से फर्जी राशन कार्ड बनाए जाते थे, रसोई गैस का कनेक्शन बंटता था. यह सब बंद हो गया.

- अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होती है, तो सब खुश होते हैं. पूरी दुनिया में इसकी हालत डंवाडोल है, लेकिन भारत तरक्की कर रहा है.

- तीन करोड़ से ज्यादा घरों को रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया.

- छोटी-छोटी पहल से सरकार ने हर साल होने वाले 36 हजार करोड़ रुपये की चोरी बंद की गई.

- मां बच्चे की मिठाई चोरी बंद करवाती है तो बच्चे उससे नाराज होते हैं.

- मैंने मां की तरह कई बच्चों की मिठाई बंद करवा दी. इसलिए मुझे थोड़ी तकलीफ हो रही है.

- मेरी तकलीफ दूर करने के लिए सवा सौ करोड़ लोगों की शुभकामनाओं से ताकत और प्रेरणा मिलती है.

- दुनिया भर में रहने वाले भारतीय लोग देश का गर्व बढ़ाने वाला काम करते हैं. इसमें ही अपनापन है.

- हमने देश में प्रशासन में पारदर्शिता, आर्थिक अनुशासन और प्रभाव बढ़ाने के लिए उठाए कई कदम

- दुनिया भर की खरीद की क्षमता घटी, लेकिन भारत में यह बढ़ा.

Advertisement

- देश में दो सालों में सूखा आया, बारिश कम हुई. इसके बावजूद भारत की जीडीपी 7.9 की दर से आगे बढ़ी.

- कहीं भी 5-50 भारतीय मिलते हैं तो क्रिकेट, नई फिल्म पर बात करते हैं. इसके अलावा हम पर ही बात होती है.

- नेताओं की आलोचना होती है. भ्रष्टाचार पर चर्चा होती है. ऐसा तो चलता ही है- यह कहते हैं.

- हालात बदले हैं. अब भारत की तेज गति से विकास पर चर्चा होती है. सरकार की नई पहल पर बात होती है.

- दुनिया भर में कहीं भी जाता हूं, मेरा एक ही काम होता है- मेरा देश, मेरा देश, मेरा देश

- दुनिया के कई देशों के शासक जब भारतीय समुदाय की तारीफ करते हैं, तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement