Advertisement

थाईलैंड के दौरे पर पीएम मोदी, बैंकॉक पोस्ट से इंटरव्यू में कहीं ये बातें

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा रुख स्पष्ट है कि आरसीईपी से हर किसी को फायदा हो और यह समझौता भारत और सभी सहयोगी देशों के हित में हो.

बैंकॉक में भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी बैंकॉक में भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे पर
  • कई शिखर सम्मेलनों में लेंगे हिस्सा
  • भारतीय समुदाय को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन, 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, तीसरे आरसीईपी शिखर सम्मेलन और संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी ने 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से पहले थाईलैंड के प्रमुख अखबार बैंकॉक पोस्ट को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने एशिया में भारत के नेतृत्व, भारत की वैश्विक ताकत और आरसीईपी (रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप) को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए-

सवाल: क्या आपको लगता है कि आपके नेतृत्व में भारत वैश्विक ताकत बनकर उभरा है?

Advertisement

जवाब: यह बात सबको पता है कि भारत विविधता से परिपूर्ण एक प्राचीन सभ्यता है. कुछ सौ सालों पहले तक भारत का वैश्विक प्रगति में बड़ा योगदान होता था. भारत ने विज्ञान, साहित्य, दर्शन, कला और आर्किटेक्ट के विकास में योगदान दिया और ऐसा करते हुए भारत ने कभी भी दूसरे देशों पर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश नहीं की बल्कि सबके साथ अच्छे संबंध बनाए.

पिछले कुछ सालों में हम दुनिया में अपना योगदान बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे वह आर्थिक क्षेत्र हो, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई हो या फिर आतंकवाद के खिलाफ जंग, हम हर क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. आज विश्व की आर्थिक प्रगति और विकास में भारत की अहम भागेदारी है. भारत के लोगों ने साबित कर दिया है कि अगर उन्हें अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने लायक माहौल मिले तो फिर वे कहीं भी दूसरे स्थान पर नहीं होंगे.

Advertisement

हम अपने देश के लोगों के लिए दुनिया के सबसे बड़े कैंपेन 'ईज ऑफ लिविंग' चला रहे हैं ताकि लोगों को बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सुविधाएं और तकनीक उपलब्ध हो सके. हमने हर गांव में बिजली पहुंचाई है और 35 करोड़ लोगों को बैंकिंग व्यवस्था में ले आए हैं, सामाजिक योजनाओं में धांधली कम हुई है और शहरी-ग्रामीण इलाकों में 15 करोड़ टॉयलेट बनवाए हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग में हमने 14 अंकों की छलांग लगाई है. ये सब हमने लोकतांत्रिक दायरे में रहते हुए और अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए किया है.

हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास है यानी हम केवल अपने नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए काम कर रहे हैं. हम अपने पड़ोसी मित्र देशों के साथ विकास कार्यों में साझेदारी को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें अंतरराष्ट्रीय सौर संधि और आपदा प्रबंधन के लिए कई देशों के साथ गठबंधन जैसे कदम भी शामिल है.

दुनिया भर में जब अनिश्चितता का माहौल है, तेजी से उभरता हुआ और मजबूत भारत स्थिरता, समृद्धि और शांति का संदेश दे रहा है. कहा जा रहा है कि 21वीं सदी एशिया की सदी है और भारत एशिया और दुनिया में बदलाव में अपना योगदान देने के लिए तैयार है.

Advertisement

सवाल: भारत की ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी में आसियान की क्या अहमियत है?

आसियान हमारी ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी का मूल हिस्सा है. इसके जरिए हम पिछले 16 सालों से एक-दूसरे के साथ सहयोग करते आ रहे हैं. आसियान केवल हिंद महासागर के नजरिए से ही अहम नहीं है बल्कि सांस्कृतिक तौर पर भी हमारे बेहद करीब है. यही नहीं, आसियान दुनिया के तेजी से उभरते हुए आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य में भी महत्वपूर्ण हो गया है. भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसियान को केंद्रीय भूमिका अदा करते देखना चाहता है. यह भारत की संपन्नता और सुरक्षा के हित में भी है. आसियान देशों के साथ भारत के संबंध मजबूत करने में थाईलैंड को उसके सहयोग के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.

सवाल: भारत रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकॉनोमिक पार्टनरशिप यानी आरसीईपी में शामिल होने के लिए अनिच्छुक दिखाई देता है. क्या आपको लगता है कि आरसीईपी समझौते को इस साल के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा और इसके जरिए क्या लक्ष्य तय किए जाएंगे?

जवाब- भारत दुनिया भर में कारोबार करने के लिए उपयुक्त देशों में से एक है. वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में हमारी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल से यह बात साबित भी होती है. हम वैश्विक व्यापार की ताकत के जरिए गरीबों के जीवनस्तर को सुधारने में यकीन रखते हैं.

Advertisement

भारत संतुलित और समावेशी आरसीईपी समझौते के लिए प्रतिबद्ध है. समझौता हर किसी के हित में होगा. भारत वस्तुओं, सेवाओं और निवेश हर मामले में संतुलन चाहता है. हम अपने सहयोगियों की महत्वाकांक्षाओं को समझते हैं और हम खुद विन-विन सिचुएशन चाहते हैं. इसके लिए व्यापार घाटे को लेकर हमारी चिंताओं को दूर करना होगा. हमने तार्किक ढंग से कई प्रस्ताव सामने रखे हैं और गंभीरता के साथ समझौते पर आगे बढ़ रहे हैं. हमारा रुख स्पष्ट है कि आरसीईपी से हर किसी को फायदा हो और यह समझौता भारत और सभी सहयोगी देशों के हित में हो.

क्या है आसियान और आरसीईपी?

आसियान दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक समूह है जिसका मकसद क्षेत्र में अर्थव्यवस्था, राजनीति, सुरक्षा, संस्कृति और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाना है. इस संगठन में ब्रुनेई, म्यांमार, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, फीलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं.

वहीं, रीजनल कॉम्प्रीहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) एक ऐसा प्रस्त‍ावित व्यापक व्यापार समझौता है जिसके लिए आसियान के 10 देशों के अलावा 6 अन्य देश-चीन, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्ष‍िण कोरिया, जापान और न्यूजीलैंड के बीच बातचीत चल रही है. आरसीईपी के द्वारा सभी 16 देशों को शामिल करते हुए एक 'एकीकृत बाजार' बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिससे इन देशों के उत्पादों और सेवाओं के लिए एक-दूसरे देश में पहुंच आसान हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement