Quad Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त जापान में हैं. टोक्यो में हुए क्वॉड लीडर्स समिट में उन्होंने हिस्सा लिया. इसमें जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका के मुखिया भी शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी और बाइडेन ने द्विपक्षीय मुलाकात भी की.
आज हुई क्वाड मीटिंग में रूस-यूक्रेन का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा. अमेरिका और जापान दोनों ने इसपर बात की. इसके अलावा द्विपक्षीय मीटिंग से पहले बाइडेन ने कोविड से निपटने के लिए जिस तरह भारत ने काम किया, उसके लिए मोदी की तारीफ की.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के समापन के बाद टोक्यो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर क्वाड समिट की सफलता को लेकर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जापान के व्यापारिक नेताओं के साथ बेहतरीन चर्चा हुई, और जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के साथ एक अच्छी बातचीत और मुलाकात की. मैं जापान के भव्य आतिथ्य के लिए वहां की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ट्वीट कर कहा कि आज, मुझे जापान-भारत संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जिसके बाद, मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला, जो क्वाड की सफलता का जश्न मनाने और पुराने संबंधों को और भी मजबूत करने के लिए जापान का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्य कैबिनेट सचिव था, तब से मैं जिस क्वाड की योजना बना रहा था, वह आखिरकार टोक्यो में आयोजित किया गया, जिससे मैं काफी प्रभावित भी हूं.
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने जापान के टोक्यो में भारत-जापान द्विपक्षीय बैठक में भाग लिया.
जापान के टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि भारत के साथ हमारा संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना एक बड़ा सम्मान था. बता दें कि क्वाड बैठक के अलावा पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने टोक्यो में द्विपक्षीय बैठक भी की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है. हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है. हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है.
मोदी बोले कि मुझे विश्वास है कि हमारे बीच 'इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट' से निवेशी की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी. हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं.
मोदी ने बाद में ट्वीट कर बताया कि बाइडेन संग बातचीत में व्यापार, निवेश, रक्षा के साथ-साथ लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं को शामिल किया गया था.
क्वाड समिट के बाद भारत-अमेरिका ने द्वीपक्षीय मीटिंग की. मीटिंग से पहले बाइडेन ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. कहा गया कि मोदी ने कोरोना संकट को अच्छे से हैंडल किया वहीं महामारी से निपटने में चीन विफल रहा.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने नए पीएम एंथनी ने भी कहा कि भारत द्वारा विभिन्न देशों में सप्लाई की गई कोविड वैक्सीन ने बड़ा अंतर पैदा किया.
जापान दौरे पर गए पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह फोटो क्वाड मीटिंग से पहले की बताई जा रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम, अमेरिका के राष्ट्रपति पीएम मोदी के पीछे चल रहे हैं.
क्वाड देशों की मीटिंग खत्म हो गई है. यह बैठक करीब दो घंटे चली.
क्वाड मीटिंग में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को पूरी तरह से चुनौती देता है. हमें आसियान, दक्षिण एशिया के साथ-साथ प्रशांत द्वीप देशों की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए.
क्वाड मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने सबसे पहले रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा उठाया. वह बोले कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह यूरोपियन मुद्दा नहीं है, बल्कि ग्लोबल इशू है. रूस ने यूक्रेन पर गेहूं निर्यात करने से पाबंदी लगा दी है. इससे ग्लोबल फूड क्राइसिस खड़ा हो गया है. रूस इस जंग को जितना लंबा खीचेंगा यूएस अपने पार्टनर्स का उतना ही सहयोग करेगा.
क्वाड मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दोस्तों के बीच आकर खुशी हुई. मोदी ने आगे ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम Anthony Albanese को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि क्वाड ने कम वक्त में दुनिया में प्रसिद्धि हासिल की है. मोदी ने कहा कि 'क्वाड' के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी 'इंडो पैसिफिक क्षेत्र' को प्रोत्साहन मिल रहा है. जो हम सभी का साझा उद्देश्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट के लिए एक साथ इकट्ठा हुए.
सोमवार को पीएम मोदी टोक्यो में ही भारतीय समाज के लोगों से मिले. टोक्यो में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जापान की भाषा, वेशभूषा, कल्चर आपकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इसका एक कारण यह भी है कि भारतीय समुदाय के संस्कार समावेशक रहे हैं.
यह भी पढ़ें - मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं, टोक्यो में प्रवासियों के बीच बोले PM मोदी
क्वाड समिट कुछ देर में शुरू होने वला है. फिलहाल नेताओं का आपस में मिलना जारी है. क्वाड समिट कुछ देर में शुरू होने वला है. फिलहाल नेताओं का आपस में मिलना जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में आयोजित हो रहे क्वाड लीडर्स समिट के आयोजन स्थल पर पहुंचे हैं. यहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.