Advertisement

PM मोदी ने जापानी कारोबारियों को दिया भारत में निवेश का न्योता

PM मोदी ने जापान के कारोबारियों को भारत में अधिक से अधिक निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और भारत में विश्वास दिखाने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया.

पीएम नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे (तस्वीर: रॉयटर्स) पीएम नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे (तस्वीर: रॉयटर्स)
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान के कारोबारियों को भारत में अधिक से अधिक निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. मोदी ने व्यापार मंच शिखर सम्मेलन में कारोबारियों से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं हमेशा 'मजबूत भारत मजबूत जापान' के बारे में बात करता हूं. इस मौके पर जापानी व्यापारियों के भारत में विश्वास दिखाने के लिए मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं. मैं आप सभी को निवेश प्रक्रिया को तेज करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

Advertisement

पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए शनिवार को यहां पहुंचे थे. मोदी ने कहा, कुछ साल पहले मैंने भारत में एक मिनी जापान बनाने के बारे में कहा था. यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आज आप बड़ी संख्या में भारत में काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान सरकार व कंपनियों के प्रति आभार जताया.

मोदी ने कहा, जापान के भारत के साथ सहयोग की वजह से हमारी दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना आगे बढ़ रही है. मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में एक विनिर्माण केंद्र बनने की संभावना है.

मोदी ने कहा, मैंने हमेशा से व्यापार करने में सहजता को अपनी प्राथमिकता में रखा है. जब हमने 2014 में सरकार की जिम्मेदारी संभाली थी तो विश्व बैंक ने भारत को व्यापार करने में सहजता की रैंकिंग में 140वां स्थान दिया था. अब भारत 100वें स्थान पर पहुंच चुका है और हम बेहतर रैंकिंग बनाने के लिए काम कर रहे हैं. बता दें कि यह पीएम मोदी का सम्मेलन के लिए जापान का तीसरा दौरा है और 2014 से आबे के साथ 12वीं मुलाकात है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement