Advertisement

कनाडा: PM मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- भारत देश के अलावा एक महान परंपरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि भारत एक देश होने के अलावा एक महान परंपरा है. जो वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं
aajtak.in
  • मरखम,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • 'भारत एक देश होने के अलावा एक महान परंपरा'
  • 'भारत वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कनाडा के मरखम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि सनातन मंदिर में सरदार वल्लभभाई की प्रतिमा न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करेगी बल्कि दोनों देशों के बीच संबंधों का प्रतीक भी बनेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत दूसरों के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान का सपना नहीं देखता है. पीएम ने कहा कि भारत एक देश होने के अलावा एक महान परंपरा, वैचारिक प्रतिष्ठान, संस्कृति की धारा है. यह एक सर्वोच्च विचार है जो वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है. 

यह पूरे विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक भारतीय दुनिया में कहीं भी पीढ़ियों तक रह सकता है, लेकिन उसकी भारतीयता और भारत के प्रति समर्पण में थोड़ी भी कमी नहीं आती है. वह जिस भी देश में रहता है, उसकी ईमानदारी से सेवा करता है.

पीएम ने कहा कि उनके पूर्वजों द्वारा निभाए गए लोकतांत्रिक मूल्यों और कर्तव्य की भावना उनके दिल के एक कोने में रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज जब हम 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को आगे बढ़ाते हैं, तो विश्व के लिए प्रगति की नई संभावनाएं खोलने की बात करते हैं. आज जब हम योग के प्रसार के लिए प्रयास करते हैं, तो विश्व के हर व्यक्ति के लिए 'सर्वे संतु निरामय:' की कामना करते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement