Advertisement

इटली दौरे के तीसरे दिन पीएम मोदी करेंगे ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे के तीसरे दिन की शुरुआत रोम में प्रसिद्ध ट्रेवी फाउंटेन का दौरा करके करेंगे. ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन कई फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर चुका है. फाउंटेन पर शूट किए गए सबसे प्रतिष्ठित फिल्म दृश्यों में से एक ला डोल्से वीटा का है.

ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन (रॉयटर्स) ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन (रॉयटर्स)
गीता मोहन
  • रोम,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • पीएम मोदी करेंगे ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा
  • जी-20 समिट में पीएम मोदी ने की कई नेताओं से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे के तीसरे दिन की शुरुआत रोम में प्रसिद्ध ट्रेवी फाउंटेन का दौरा करके करेंगे. ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन कई फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर चुका है. फाउंटेन पर शूट किए गए सबसे प्रतिष्ठित फिल्म दृश्यों में से एक ला डोल्से वीटा का भी है.

यह फाउंटेन रोम के लिए एक ऐतिहासिक महत्व रखता है और सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का दौरा करने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने इससे पहले सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रों समेत कई नेताओं से जी-20 समिट में शनिवार को मुलाकात की.

Advertisement

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की. पीएम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर भी थे. पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में एक घंटे तक 'बहुत गर्मजोशी' के साथ चली बैठक के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत आने के लिए आमंत्रित किया. पोप ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री शुक्रवार को इटली पहुंचे थे. रविवार को प्रधानमंत्री के स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के साथ बैठक करने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement