Advertisement

PM Modi US Visit: ढोल-नगाड़े और मोदी-मोदी के नारे... अमेरिका पहुंचने पर ऐसे हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत

PM Narendra Modi US Visit: पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. 22 सितंबर यानी रविवार को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.

अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे. इस दौरान वह क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे साथ ही संयुक्त राष्ट्र में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी शनिवार को जैसे ही पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां मौजूद भारतीय प्रवासियों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पारंपरिक परिधान पहने भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था. इस दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया.

Advertisement

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक शहर फिलाडेल्फिया पहुंचे. विलमिंगटन, डेलावेयर में द्विपक्षीय और क्वाड समिट को लेकर व्यस्तता से भरपूर दिन रहने वाला है. देखते रहिए.

वहीं, पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. 22 सितंबर यानी रविवार को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा. 

अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि फिलाडेल्फिया पहुंच गया हूं. आज का प्रोग्राम क्वाड शिखर सम्मेलन और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि पूरे दिन की चर्चाएं हमारी दुनिया को बेहतर बनाने और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में योगदान देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement