अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. इसके अलावा उनकी जापान के पीएम से भी अहम मुलाकात हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के सभी अपडेट्स जानने के लिए बने रहें...
पीएम मोदी संग मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. पाकिस्तान को नसीहत दी गई कि वो इन संगठनों पर काबू करे जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े.
पीएम मोदी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की थी. अब मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मॉरिसन उनके दोस्त हैं और उनसे बात कर उन्हें हमेशा अच्छा लगता है. पीएम ने जानकारी दी कि वाणिज्य,व्यापार,ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार से बात की गई.
ऐसी खबर है कि पीएम मोदी और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है. इस लिस्ट में व्यापार से लेकर डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं. कहा गया है कि क्षेत्रीय विकास पर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुआ है. अभी तक इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस के बाद जापान के पीएम योशिहिदे सुगा संग भी अहम बैठक संपन्न कर ली है. उस बैठक के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से बात की गई. ये पीएम मोदी की योशिहिदे सुगा संग पहली मुलाकात है. इससे पहले सिर्फ फोन के जरिए ही दोनों नेताओं के बीच बात हुई थी.
पीएम मोदी संग बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि पूरी दुनिया में लोकतंत्र खतरे में है और इस स्थिति को सुधारने के लिए दोनों अमेरिका और भारत को साथ मिलकर काम करना होगा. हैरिस ने स्पष्ट किया कि उनकी नजरों में भारत एक मजबूत साझेदार है और उसके सहयोग से ही सकारात्मक परिणाम लाए जा सकते हैं
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि अमेरिका में जो बाइडेन ने काफी चुनौतीपूर्ण समय में सत्ता संभाली. लेकिन उस मुश्किल दौर में भी उनकी सरकार ने कोरोना का भी प्रभावी अंदाज में सामना किया, क्लाइमेट चेंज को लेकर भी अहम फैसले लिए और QUAD को भी सक्रिय करने का काम किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा हैं. पीएम ने कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे भारत दौरे पर आएंगी,तो पूरे देश को काफी खुशी होगी.
कमला हैरिस की पीएम नरेंद्र मोदी संग बैठक शुरू हो गई है. बैठक की शुरुआत में ही कमला हैरिस ने कोरोना पर पीएम मोदी की लीडरशिप पर बात की है. उन्होंने कहा है कि वे भारत के पीएम का स्वागत कर खासा खुश हैं. उन्हें भारत की मदद कर काफी खुशी हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ देर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात होने जा रही है. जो बाइडेन से मुलाकात से पहले इस बैठक को भी काफी अहम माना जा रहा है. कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, कई समझौतों पर बात होनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, पांच कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर चुके हैं, जबकि इस दौरे पर उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी होगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, "पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य समेत कई विषयों पर चर्चा की.''
पांच कंपनियों के सीईओ के साथ कई घंटों की मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बैठक शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है.
ब्लैकस्टोन ग्रुप के सीईओ स्टीफन ने कहा, ''यह बाहर के लोगों के लिए एक बहुत ही अनुकूल सरकार है. वे रिफॉर्म ओरिएंटेड और उद्देश्यपूर्ण हैं.''
पीएम मोदी से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात करने के बाद जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल ने कहा, ''यह काफी उत्कृष्ट बैठक थी. हमने तकनीक और भारत में आने वाले नीतिगत सुधारों में विश्वास और निवेश के दृष्टिकोण से भारत में अपार संभावनाओं के बारे में बात की.''
पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो ने कहा कि हमें भारत के साथ अपनी साझेदारी पर बहुत गर्व है. हम भारत के साथ मिलकर जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे हम खुश हैं."
पीएम मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार के साथ भारत के रिनेवेबल एनर्जी के मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान सीईओ मार्क ने सोलर पावर को लेकर कुछ प्लान्स भी साझा किए.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी और अडोबी के सीईओ के बीच भारत में चल रही गतिविधियों और भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की. स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया के प्रमुख कार्यक्रम का लाभ उठाने के विचारों पर भी चर्चा की गई.
पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद क्वालकॉम के सीईओ ने बताया, ''उन्होंने (पीएम मोदी) भारत में अविश्वसनीय अवसरों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है, लेकिन हम भारत को बड़े निर्यात बाजार के रूप में भी देखते हैं. भारत के लिए न केवल भारतीय बाजार के लिए निर्माण करने का बल्कि अन्य देशों की जरूरतों को पूरा करने की योजना बनाने का यह सही समय है.'' सीईओ अमोन ने सेमी-कंडक्टर के क्षेत्र में काम करने के लिए भारत के साथ भागीदारी में रुचि भी व्यक्त की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्वालकॉम को आश्वासन दिया कि भारत उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सक्रिय रूप से काम करेगा.
अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडोबी के चेयरमैन शांतनु नारायण से मुलाकात की. पीएम मोदी की कुल पांच कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात होनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्वालकॉम के सीईओ ने कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भारत द्वारा दिए जाने वाले विशाल अवसरों के बारे में अवगत करवाया. वहीं, सीईओ अमोन ने भारत के साथ 5जी और अन्य क्षेत्रों में काम करने की इच्छा जताई.
अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच ग्लोबल सीईओ से मुलाकात कर रहे हैं. सबसे पहली मुलाकात क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर अमोन के साथ हुई है.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका में ही हैं. वह वॉशिंगटन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेलिगेशन में शामिल हुए. जयशंकर इससे पहले न्यूयॉर्क में थे, जहां पर उन्होंने पिछले दो दिनों में कई अहम बैठकें की थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के पहले दिन कई लोगों से मुलाकात करेंगे. पहले दिन का पूरा शेड्यूल पढ़ने के लिए करें क्लिक.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात जो बाइडन के साथ भी होगी. हालांकि, पहले दिन पीएम मोदी की पांच कंपनियों के ग्लोबल सीईओ से मुलाकात होगी. अमेरिकी कंपनी क्वालकाम के सीईओ क्रिस्टानियो आर एमॉन, एडोब के शांतनु नारायण, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमर, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल, ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वार्जमैन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तड़के सुबह वॉशिंगटन पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''गर्मजोशी से स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं. हमारे प्रवासी हमारी ताकत है. यह प्रशंसनीय है कि कैसे भारतीय लोगों ने दुनिया भर में खुद को प्रतिष्ठित किया है.''