Advertisement

'भारत से चोरी हुई 100 धरोहर लौटाएगा अमेरिका', PM मोदी बोले- US को दिल की गहराइयों से धन्यवाद

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जून 2023, 8:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में अंतिम कार्यक्रम खत्म हो गया. वह वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद अब मिस्र के लिए रवाना होंगे. उन्होंने भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा. भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश का यह सही समय है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग खाना खाने के बाद स्वीट डिश खाते हैं. मैं अपना दौरा आप लोगों से मिलकर समाप्त कर रहा हूं. उन्होंने कहा- मैं स्वीट डिश खाकर जा रहा हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में अंतिम कार्यक्रम खत्म हो गया. वह वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद अब मिस्र के लिए रवाना होंगे. उन्होंने भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा. बदला हुआ भारत आपको हैरान कर देगा. भारत को अपने फैसलों पर कोई संदेह नहीं है. भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश का यह सही समय है. अपना संबोधन समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग खाना खाने के बाद स्वीट डिश खाते हैं. मैं अपना दौरा आप लोगों से मिलकर समाप्त कर रहा हूं. उन्होंने कहा- मैं स्वीट डिश खाकर जा रहा हूं.

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें

7:00 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी मिस्र के लिए रवाना

Posted by :- manish yadav

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद काहिरा के लिए रवाना हो गए हैं.

 

5:56 AM (एक वर्ष पहले)

जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है...

Posted by :- Udit Narayan

आप सब दूर-दूर से आए हैं. आप सबसे मिलने का अवसर मिला है. यहां से सीधे एयरपोर्ट जा रहा हूं. जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है, वैसे ही मीठी डिश खाकर जा रहा हूं. आप सबका बहुत-बहुत आभार.

5:54 AM (एक वर्ष पहले)

100 से ज्यादा मूर्तियां लौटाएगा अमेरिका: मोदी

Posted by :- Udit Narayan

गूगल का एआई सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं पर काम करेगा. इससे उन बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी, जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है. सबसे पुरानी तमिल भाषा और तमिल संस्कृति का प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी. ये गर्व से कहना चाहिए कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का गर्व हमारे पास है. अमेरिकी सरकार ने भारत की पुरानी मूर्तियां और चीजें जो चोरी हुई थीं, 100 से ज्यादा लौटाने का फैसला लिया है. ये पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच गई थीं. ये वस्तुओं को लौटाने के लिए अमेरिकी सरकार का आभार जताते हैं. किसी दूसरे देश की भावनाओं का सम्मान करने से दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देते हैं. पिछली बार भी मुझे बहुत सी ऐतिहासिक चीजें लौटाई गई थीं. मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं तो वहां लोगों को लगता है कि ये सही व्यक्ति है. इसे सुपुर्द करो. सही जगह लेकर जाएगा.

5:49 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत में निवेश का यह सही अवसर'

Posted by :- Udit Narayan

अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. इस पोटेंशियल को आगे बढ़ाने में आप सबकी बड़ी भूमिका है. आप सभी ने यहां बहुत नाम कमाया है और अमेरिका के विकास में बड़ा योगदान दिया है. अब भारत ने विकसित भारत का संकल्प लिया है तब आपसे अपेक्षा और बढ़ जाती है. ये भारत में अधिक से अधिक निवेश का सही अवसर है. भारत के स्टार्टअप्स के लिए संभावनाओं को आगे बढ़ाएं. भारत की ग्रोथ में आपकी स्किल और टेक्नोलॉजी और अनुभव बहुत काम आएगी. भारत में एक नई एजुकेशनल पॉलिसी लागू की गई है.

Advertisement
5:46 AM (एक वर्ष पहले)

'छोटे शहरों में लिखी जा रही नए भारत की कहानी'

Posted by :- Udit Narayan

पूरी दुनिया की नजर आपके भारत पर है. ये 140 करोड़ भारतवासियों का आत्मविश्वास है. सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने ये आत्मविश्वास हमसे छीन लिया था. आज जो नया भारत हमारे सामने है, उसमें वो आत्मविश्वास लौट आया है. ये वो भारत है, जिसे अपना रास्ता पता है. दिशा पता है. ये वो भारत है, जिसे अपने निर्णयों और संकल्पों पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. ये वो भारत है, जो अपने पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदल रहा है. आज नए भारत की नई ग्रोथ स्टोरी छोटे-छोटे शहरों में लिखी जा रही है. संभव है कि आप भी किसी ऐसे ही छोटे स्थानों से आए होंगे. वहां का बदलता हुआ रूप आपको पता चलता होगा. जब आप परिजन को फोन करते होंगे तो वो आपको बदलाव के बारे में बताते होंगे. नई ट्रेन और एयरपोर्ट बन रहे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जितना निवेश कर रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. भारत में पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल क्रांति आई है. ये बदला हुआ भारत आपको हैरान कर देगा. 24 घंटे बैंकिंग कर सकता है. संडे हो या मंडे... बैंकिंग लेनदेन में कोई फर्क नहीं होता.
 

5:40 AM (एक वर्ष पहले)

अब अमेरिका में ही होगा वीजा रिन्यू: मोदी

Posted by :- Udit Narayan

अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे. अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहे हैं. H1 बी वीजा को रिन्यू करने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अमेरिका में रहते हुए ही ये वीजा रिन्यू हो जाएगा. इसके लिए इस साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इसका बहुत बड़ा फायदा आईटी प्रोफेशनल को भी होने वाला है. इसके परिणाम सामने आने के बाद यह सुविधा एल कैटेगिरी वीजा के लिए भी हो सकती है.
 

5:32 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत-अमेरिका की नई गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है'

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा, मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को ऊंचाई तक ले जाने में बाइडन का प्रयास रहा है. मैं सार्वजनिक रूप से उनकी प्रशंसा करता हूं. दोनों देशों की आज नई और गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है. दोनों देश एक बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम उठा रहे हैं. जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत में फाइटर प्लेन के इंजन बनाने का फैसला किया है. ये भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. ये समझौता करके अमेरिका सिर्फ टेक्नोलॉजी ही शेयर नहीं करेगा, म्यूचियल शेयर करेगा. दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप और गहरी होने वाली है. इस यात्रा के दौरान माइक्रॉन, गूगल, अप्लाईट मटैरियल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भारत में बड़े निवेश की घोषणा की है.
 

5:26 AM (एक वर्ष पहले)

यहां मिनी इंडिया उमड़ा है, बोले मोदी

Posted by :- Udit Narayan

प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा, आपने यहां हिंदुस्तान का मैप बना दिया है. ऐसा लग रहा है कि मिनी इंडिया उमड़ा है. अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की इतनी सुदंर तस्वीर दिखाने के लिए आपको बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं. यहां अमेरिका में जितना प्यार और स्नेह मिल रहा है, वो वाकई अद्भुत है. इसका श्रेय अमेरिका में आपकी मेहनत, आपकी व्यवहार, अमेरिका के विकास में आपके योगदान को जाता है.
 

5:19 AM (एक वर्ष पहले)

प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने पहुंचे मोदी

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग पहुंच गए हैं. वे यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. थोड़ी देर में पीएम संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement
4:23 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत में हर हफ्ते एक यूनिवर्सिटी बन रही है'

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा, आज भारत में हर सप्ताह एक नई यूनिवर्सिटी बन रही है. आज भारत में हर तीसरे दिन एक अटल टिंकरिंग लैब खोली जा रही है. आज भारत में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बन रहा है. आज भारत में हर दिन एक नई आईटीआई की स्थापना हो रही है. आज भारत में हर साल एक नया IIT और एक नया IIM बन रहा है.
 

4:11 AM (एक वर्ष पहले)

'जो भारत के संपर्क में आएगा, उसे फायदा होगा'

Posted by :- Udit Narayan

USISPF प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है. जो भी देश भारत के संपर्क में आएगा उसे फायदा होगा. भारत की सफलता की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति भारतीयों की आकांक्षा है. यह अमेरिकी सपने से बहुत अलग नहीं है. आज भारत की जीडीपी में निजी उपभोग की हिस्सेदारी पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है. कारोबार करने में आसानी हमारी सरकार का वादा है. जब भी भारत मजबूत हुआ है, पूरी दुनिया को फायदा हुआ है.

4:11 AM (एक वर्ष पहले)

'तीन दिन में ऐतिहासिक कदम उठाए'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी से दोनों देशों के लोगों को ही फायदा होगा. पिछले 3 दिनों में इस साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. भारत और अमेरिका सबसे भरोसेमंद साझेदार के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं. भारत में नियो मिडिल क्लास लगातार बढ़ रहा है. भारत के लोगों की यही आकांक्षा भारत-अमेरिका साझेदारी का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बनने जा रही है. भारत इस वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जो कर रहा है, उसने अमेरिका के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं.

4:11 AM (एक वर्ष पहले)

'इस साझेदारी की नींव आप हैं'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा, मुझे अमेरिका आए चार दिन हो गए हैं. इन 4 दिनों में मैं राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई लोगों से मिला. एक चीज जिसने मुझे आत्मविश्वास दिया, वह है - भारत और अमेरिका की साझेदारी. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह साझेदारी सिर्फ सुविधा की नहीं, बल्कि दृढ़ विश्वास, करुणा और बेहतर भविष्य के लिए साझा प्रतिबद्धता की है. इस साझेदारी की नींव आप हैं.

4:10 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत में सुधार का दौर'

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा, भारत ने जिस तरह कोरोना से लड़ाई लड़ी है, वह भारत की क्षमता को दिखाता है. आज महामारी के बाद दुनिया में आप अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति और सप्लाई चेन की स्थिति जानते हैं, लेकिन भारत 7% से ज्यादा की ग्रोथ से आगे बढ़ रहा है. भारत में इस समय सुधारों का दौर चल रहा है.

Advertisement
4:05 AM (एक वर्ष पहले)

'जो खेलेगा, वही खिलेगा'

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका ने खेत जोतने का काम कर दिया है. इसमें जो जरूरी होगा, वो आगे भी करते रहेंगे. अब इस ग्राउंड पर खुलकर खेलने और खेलने की जिम्मेदारी आपकी है. उन्होंने कहा, जो खेलेगा, वही खिलेगा. भारत में बेहतर माहौल और अवसर मिलेगा.

3:58 AM (एक वर्ष पहले)

'यही अवसर है, सही अवसर है'

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा, भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 125 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश कर रहा है. अमेरिका के लिए और आपके लिए भारत में असीम संभावनाएं हैं. बाइडेन से 3 दिन में ऐतिहासिक मसलों पर बात हुई है. दोनों देशों की साझेदारी पर बात हुई है. टेक्नोलॉजी, बिजनेस, मैन्युफेक्चर्स, इन्वेवेटर्स को सीधा संदेश है कि यही अवसर है, सही अवसर है.

3:58 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत की आकाक्षाएं अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दे रहीं मजबूती'

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा, एरिजोना में बनने वाला अपाचे, हरकुलिस, पेन्सिलवेनिया के चिनूक हेलिकाप्टर भारत के साथ अमेरिका के डिफेंस सेक्टर को मजबूती दे रहे हैं. अमेरिका को भी भारत से मदद मिल रही है. भारत की आकांक्षाएं अमेरिका अर्थव्यवस्था को ताकत दे रही हैं. भारतीय कंपनियां भी अमेरिका में बिलियन डॉलर का निवेश कर रही हैं. भारत की कंपनियों का फायदा अमेरिका के युवाओं और किसानों को हो रहा है. यह साझेदारी दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के हित में भी है.
 

3:49 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत दुनिया के साथ खड़ा है'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के वक्त हमने वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाया और 100 से ज्यादा देशों में वैक्सीन भेजी. हमारा दिल बड़ा है, विश्व शांति के प्रति कमिटमेंट उससे भी बड़ा है. शंका और आशंका के इस दौर में भारत अपने हजारों वर्ष पुराने ध्येय के साथ दुनिया के संग खड़ा है. जो देश भारत से जुड़ेगा, उसको उतना ही फायदा होगा. 100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, इस पैंडेमिक में भी हमने यही देखा कि जब दुनिया को दवाइयों की जरूरत थी, भारत ने अपना प्रोडक्शन बढ़ाकर 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां भेजीं. वो भी उस समय, जब घर से बाहर निकलने के लिए भी दुनिया डरती थी.

3:43 AM (एक वर्ष पहले)

'भारतीय कंपनियां अमेरिका में निवेश कर रहीं'

Posted by :- Udit Narayan

भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप दोनों देशों के हित में है. इसे मजबूत करना उतना ही आवश्यक है. बाइडेन की सरकार इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही है. बीते तीन दिन में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. डिफेंस से एविएशन, आईटी से स्पेस तक कदम उठाए हैं. 
 

Advertisement
3:38 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत में मध्यम वर्ग का विस्तार हो रहा है'

Posted by :- Udit Narayan

भारत में सुधार का अभूतपूर्व दौर चल रहा है. हमारा निर्यात तेजी से बढ़ रहा है. विदेशी निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में 16 बिलियन से ज्यादा निवेश हुआ है. भारत में गरीबी तेजी से खत्म हो रही है. ये सब भारतीयों की महत्वाकांक्षा की वजह से संभव हुआ है. भारत में एविएशन सेक्टर में डिमांड लगातार बढ़ रही है. मोदी ने कहा, हाई ग्रोथ और लो Inflation कर भारत दिखा रहा है. हमारा एक्सपोर्ट, फोरेक्स बढ़ रहा है. FDI का रिकॉर्ड बन गया है.
 

3:35 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत 7 प्रतिशत ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा'

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा, हम चुनौती को भी चुनौती देते हैं. गरीबों को सशक्त कर रहे हैं. उनकी ईज ऑफ लिविंग बढ़ा रहे हैं. हम पहले 10वें नंबर की इकॉनोमी थे. अब 5वें नंबर की इकॉनोमी बन गए हैं. कोरोनाकाल में जिस तरह से भारत ने महामारी का मुकाबला किया है, वो उसके सामर्थ्य को बताता है. भारत आज 7 प्रतिशत की ग्रोथ लेकर आगे बढ़ रहा है. ये सब ऐसे ही नहीं हुआ है. आज भारत में रिफॉर्म का अद्भुत दौर चल रहा है.

3:33 AM (एक वर्ष पहले)

'अमेरिका में भारत के लिए जबरदस्त समर्थन'

Posted by :- Udit Narayan


मुझे बुलाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. मैंने 4 दिन में दिग्गजों से मिला हूं. जिस एक बात ने सबसे ज्यादा आत्मविश्वास दिया है- वो भारत-अमेरिका की पार्टनरशिप. मैं विश्वास और दावे के साथ कह रहा हूं कि ये पार्टनरशिप कन्विक्सन की. इस पार्टनरशिप की नींव आप हैं. अमेरिका और भारत के नागरिक हैं. अमेरिका में भारत के लिए जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है. ये पार्टनरशिप 21वीं सदी की दुनिया का भाग्य बदल सकती है.

3:32 AM (एक वर्ष पहले)

'मुझे इस समिट का बेसब्री से इंतजार था'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा, अपनी अमेरिका विजिट के दौरान इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. आप सभी अमेरिका की विकास यात्रा के मजबूत पिलर हैं. मैं आपसे मिलना और बातें करना चाहता था. आप सभी अपनी मेहनत से अमेरिका को इस ऊंचाई पर लाए हैं. आप अमेरिकन ड्रीम को जीया और दिखाया है कि संकल्प लेकर सिद्धि तक कैसे पहुंचाया जा सकता है. 
 

3:24 AM (एक वर्ष पहले)

'रिकॉर्ड बोइंग विमान खरीद रहा एयर इंडिया'

Posted by :- Udit Narayan

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा, हमारी साझेदारी समुद्र से सितारों तक पहुंच गई है. अमेरिकियों को रोजगार प्रदान करने वाली एयर इंडिया रिकॉर्ड संख्या में बोइंग विमान खरीद रही है. अमेरिका और भारत मानते हैं कि 21वीं सदी में हमारे लोगों की सदी है. उनकी क्षमता को ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश हमें अलग बनाती है.
 

Advertisement
3:19 AM (एक वर्ष पहले)

वास्तव में ऐतिहासिक यात्रा रही, बोले ब्लिंकन

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. उससे पहले पीएम कैनेडी सेंटर में संबोधन करेंगे. पीएम कैनेडी सेंटर पहुंच गए हैं. वे यहां यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) को संबोधित करेंगे. उनके साथ अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन भी मंच पर हैं. ब्लिंकन ने कहा, यह वास्तव में वाशिंगटन की एक ऐतिहासिक यात्रा रही है. आज अमेरिका-भारत साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा घनिष्ठ और गतिशील हैं. इससे पहले पीएम ने वाशिंगटन डीसी में बोइंग के सीईओ डेविड एल. कैलहौन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अमेजन के सीईओ से मुलाकात की है. 

3:03 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत में सबसे बड़े निवेशकों में एक है गूगल'

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के उद्योगपतियों से मुलाकात की है. पीएम से मुलाकात के बाद उद्योगपतियों ने बड़े निवेश के ऐलान किए हैं. अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने कहा, अमेजन भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है. हम पहले ही 11 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुके हैं, और 15 बिलियन डॉलर का निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 बिलियन डॉलर हो जाएगी. 

2:59 AM (एक वर्ष पहले)

'मोदी की यह असाधारण यात्रा रही'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी की यात्रा पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, मुझे लगता है कि एआई ही भविष्य है- अमेरिका और भारत. हमने इतिहास में किसी भी अन्य की तुलना में अधिक काम किए हैं. यह एक असाधारण यात्रा रही है. अब हम हमारे पूरे इतिहास की सबसे गहरी और व्यापक मित्रता निभा रहे हैं.

2:55 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत में 10 अरब डॉलर निवेश करेगा गूगल' 

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात है. हमने प्रधानमंत्री के साथ साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. हम इसके उद्घाटन की घोषणा कर रहे हैं. हमारा वैश्विक फिनटेक परिचालन केंद्र गिफ्ट सिटी, गुजरात में है. डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे है. मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं.

2:07 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत में 15 बिलियन डॉलर निवेश करने का इरादा,' अमेजन के CEO का बयान

Posted by :- Udit Narayan

पीएम से मुलाकात के बाद अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, भारत में 15 बिलियन डॉलर निवेश करने का इरादा है. रोजगार के अवसर पैदा करने के उत्साहित हूं. भारतीय कंपनियों के उत्पाद निर्यात करने में रुचि है.

Advertisement
2:06 AM (एक वर्ष पहले)

'मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत-अमेरिका के बीच जबरदस्त तालमेल'

Posted by :- Udit Narayan

यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक सेथुरमन पंचनाथन ने शिक्षा और वर्कफोर्स पर यूएस-भारत साझेदारी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ये दो बहुत बड़े देश हैं, लेकिन इनमें जबरदस्त तालमेल है. दोनों पक्षों में बहुत सारी विशेषज्ञता है जिसे जलवायु, गरीबी जैसे कई मुद्दों को हल करने के लिए एक साथ लाया जा सकता है और यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि प्रौद्योगिकी लोगों के हित में काम करती है. युवाओं के पास अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने का मौका है.

1:16 AM (एक वर्ष पहले)

अमेरिका की विरोधी सांसद प्रमिला जयपाल का बयान

Posted by :- Udit Narayan

अमेरिका में विरोधी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों के बीच एक मजबूत संबंध बने हैं. हमारे देशों के लिए सहयोग के कई क्षेत्र हैं, उस पर काम करने के लिए उत्सुक हूं. मैं यह भी मानती हूं कि कुछ चिंताएं हैं जिन्हें मैंने सीधे राष्ट्रपति के सामने उठाया है. मैंने इसे प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया है और हमें उन क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा, जहां हम मानवाधिकारों, प्रेस की स्वतंत्रता और अन्य को कमजोर होते देखते हैं.

1:04 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम की उद्योगपतियों से मीटिंग शुरू

Posted by :- Udit Narayan

वाशिंगटन में बिजनेस मीटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने बोइंग कंपनी के सीईओ डेविड एल कैलहौन से मुलाकात की है.

12:58 AM (एक वर्ष पहले)

'पीएम मोदी का दौरा अभूतपूर्व'

Posted by :- Udit Narayan

लॉकहीड मार्टिन इंडिया के उपाध्यक्ष विलियम ब्लेयर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा वास्तव में ऐतिहासिक है. यह यात्रा हमारे संबंधों को अगले स्तर पर ले जाएगी. एक दशक से ज्यादा समय से भारत में टाटा के साथ हमारे पहले से ही दो संयुक्त उद्यम हैं. हम पहले ही भारत से अमेरिका को लगभग 650 मिलियन डॉलर मूल्य के रक्षा उत्पादों का निर्यात कर चुके हैं. वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर परमेश्वरन अय्यर ने कहा, पीएम मोदी का अमेरिका दौरा अभूतपूर्व रहा है. वैश्विक नेता के रूप में मोदी ने पहचान बनाई है. उन्होंने कहा, यह यात्रा विशेष रूप से अमेरिका-भारत संबंधों को एक अलग स्तर पर ले जाएगी. 

12:48 AM (एक वर्ष पहले)

बाइडन ने मोदी को टीशर्ट गिफ्ट की

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खास टीशर्ट गिफ्ट की है. इस टी शर्ट में AI वाले बयान का जिक्र है. टीशर्ट पर भारत-अमेरिका के रिश्ते पर लिखा है. एक दिन पहले मोदी ने अमेरिका की संसद में कहा था, पिछले कुछ वर्षों में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कई प्रोग्रेस हुए हैं. साथ ही दूसरे AI यानी अमेरिका और भारत के बीच भी महत्वपूर्ण विकास हुआ है.

पीएम मोदी

 

Advertisement
12:44 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने समोसा और खिचड़ी खाई

Posted by :- Udit Narayan

PM मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ लंच किया है. उसमें समोसा और खिचड़ी परोसी गई है. मैंगो हलवा और मसाला चाय भी दी गई है. इसे भारतीय मूल के शेफ ने तैयार किया है.

12:43 AM (एक वर्ष पहले)

'वाकई ऐतिहासिक रही यात्रा'

Posted by :- Udit Narayan

लॉकहीड मार्टिन इंडिया का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि मोदी की यात्रा वाकई ऐतिहासिक है. इस यात्रा से रिश्ते और आगे तक जाएंगे.

12:42 AM (एक वर्ष पहले)

'भारत खुद तय करेगा- रूस से खरीदना चाहता है या नहीं'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदीकी यात्रा के बीच व्हाइट हाउस का बयान आया है. अमेरिका ने कहा है कि भारत स्वतंत्र है. वो खुद करे कि उसे रूस से तेल खरीदना है या नहीं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की राजकीय यात्रा सफल रही है. मोदी और बाइडेन ने सीईओ से मुलाकात की है. भारत-अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे. समस्याओं को सुलझाने में भारत का रवैया बेहद मददगार है.