Advertisement

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ को तीसरी बार हुआ कोरोना

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह हाल ही में लंदन में अपने भाई नवाज शरीफ से मुलाकात कर लौटे थे. पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर शहबाज शरीफ के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.

शहबाज शरीफ शहबाज शरीफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी सरकार में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री शरीफ इससे पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उन्हें इस साल जनवरी और इससे पहले जून 2020 में भी कोरोना हो चुका है. 

शहबाज शरीफ हाल ही में लंदन से लौटे थे, जहां उन्होंने अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. ऐसी खबरें थी कि दोनों भाइयों की यह मुलाकात पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर थी.

Advertisement

मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी तबियत दो दिनों से ठीक नहीं थी. आज डॉक्टर की सलाह पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव आया. आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे प्रधानमंत्री के जल्द ठीक होने की कामना करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement