Advertisement

पाकिस्तान में पोलियो ड्रॉप पिलाने वाली टीम पर हमला, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मौत

हमले का शिकार हुए पोलियो टीकाकरण दल के लोग फिलहाल सुरक्षित हैं. पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद हमलावर भाग निकले थे. अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले कि जिम्मेवारी नहीं ली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को पोलियो टीकाकरण दल को लेकर जा रहे एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध आतंकवादियों ने हत्या कर दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पिशिन के डीसीपी मुहम्मद यासिर ने कहा कि मंगलवार सुबह प्रांत के पिशिन इलाके में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला हुआ था. यहां इनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने संदिग्ध आतंकवादियों पर गोली चलाई तो बैकफायर की गई जिसमें उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि पोलियो टीकाकरण दल के लोग सुरक्षित हैं. पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद हमलावर भाग निकले थे. अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले कि जिम्मेवारी नहीं ली है.

Advertisement

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में पोलियो ड्रॉप पिलाने वाली टीम पर हमला हुआ हो. बल्कि इससे पहले बलूचिस्तान के खैबर पख्तुनवा और महानगर कराची में भी पोलियो टीकाकरण दल पर हमले हुए थे. 

डीसीपी मुहम्मद यासिर ने कहा कि सुरक्षा पुख्ता करने के बाद से इस तरह के हमलों में कमी देखी गई है. आखिरी बार ऐसा हमला केपीके टैंक जिले में बीते अगस्त में हुआ था जब टीम की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी.

पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान के 19 जिलों में पांच दिवसीय पोलियो विरोधी अभियान शुरू किया है. यहां ग्रामीण इलाकों में उग्रवादी और धार्मिक चरमपंथी बच्चों को खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण के खिलाफ अभियान चलाते हैं. आतंकवादी यह कहकर जनता को डरा रहे हैं कि टीकों से उनके बच्चों में बांझपन की समस्या हो जाएगी. बता दें कि अफगानिस्तान और मोजाम्बिक के साथ पाकिस्तान उन तीन देशों में से एक है जहां अभी भी पोलियो वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल अब तक पाकिस्तान में पोलियो के 19 मामले सामने आए चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement