Advertisement

भारत-PAK सीमा पर बढ़ते तनाव के बाद पुंछ-रावलकोट बस सेवा बंद

भारत के सेना प्रमुख के पाकिस्तान पर दिए बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी. पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अगर भारत को लगता है कि पाकिस्तान उसको सिर्फ परमाणु हमले की गीदड़भभकी देता है तो वह आजमाकर देख ले.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भारत सिंह
  • पुंछ,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पुंछ-रावलकोट बस सेवा बंद कर दी गई है. दोनों देशों के अधिकारियों के अलावा सीमा पर भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

भारत के सेना प्रमुख के पाकिस्तान पर दिए बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी.

पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अगर भारत को लगता है कि पाकिस्तान उसको सिर्फ परमाणु हमले की गीदड़भभकी देता है तो वह आजमाकर देख ले.

Advertisement

आसिफ ने ट्वीट किया था, 'भारतीय सेना प्रमुख का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है. यह परमाणु हमले को आमंत्रित करने वाला है. अगर जनरल रावत की ख्वाहिश हो, तो वह हमारे संकल्प (परमाणु हमला करने की धमकी) की आजमाइश कर सकते हैं. उनका संदेह जल्द दूर हो जाएगा, इंशाल्लाह.'

आसिफ ने यह दावा भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर दिया था. रावत ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से मिल रही परमाणु हमले की धमकी केवल गीदड़भभकी है. रावत ने कहा था कि LoC पर पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है.

इससे पहले दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कुलभूषण जाधव को लेकर भी तीखी बयानबाजी हुई थी.

यह बयानबाजी पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की उनके परिजनों से मुलाकात के बाद शुरू हुई थी. भारत ने कहा था कि कुलभूषण के परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ. वहीं, पाकिस्तान का दावा था कि उसने मानवीय आधार पर जाधव के परिजनों को उससे मिलवाया था.

Advertisement

हालांकि, इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की थाईलैंड में एक बैठक हुई थी. बताया जाता है कि यह बैठक पूर्व निर्धारित थी और इसमें दोनों देशों ने अपनी-अपनी अहमियत के मुद्दों को तरजीह दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement