Advertisement

पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में एडमिट

14 फरवरी, 2025 को पोप फ्रांसिस को रोम के जेमेली पॉलीक्लिनिक में ब्रोंकाइटिस के इलाज और अन्य स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती किया गया है. उन्हें सांस संबंधी समस्या है. वह पहले से ही स्वास्थ्य को लेकर कई समस्याओं का सामना करते रहे हैं. अक्सर उन्हें अपने भाषण को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगियों का सहारा लेते देखा जाता है.

पोप फ्रांसिस (AFP) पोप फ्रांसिस (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

पोप फ्रांसिस को रोम के जेमेली पॉलीक्लिनिक में ब्रोंकाइटिस के इलाज और अन्य जांच के लिए भर्ती किया गया है. यह फैसला वेटिकन द्वारा पोप फ्रांसिस की सुबह की नियमित मुलाकातों के बाद किया गया.

88 वर्षीय पोप फ्रांसिस को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते भर्ती कराया गया है. ब्रोंकाइटिस की वजह से उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है. गौरतलब है कि युवावस्था में अर्जेंटीना में रहते हुए पोप ने अपने फेफड़े के एक हिस्से को हटवा दिया था, जिससे वे श्वसन संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिछले तीन सालों में पोप फ्रांसिस से दो बार मुलाकात, PM बोले- भारत आने का दिया न्यौता

पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य का हाल

पोप फ्रांसिस का स्वास्थ्य पहले भी चर्चा का विषय रहा है. उन्हें साइटिका दर्द और घुटने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से वे अक्सर वॉकर या व्हीलचेयर पर नजर आते हैं. इनके अलावा, जून 2021 में उन्होंने कोलन ऑपरेशन भी करवाया था, जबकि मार्च 2023 में भी उन्हें ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. तब वह तीन रात तक अस्पताल में भर्ती थे.

पोप फ्रांसिस अपने घर में गिरने की वजह से हुए थे घायल!

वेटिकन ने जनवरी महीने में पुष्टि की थी कि अपने घर में गिरने की वजह से पोप फ्रांसिस के दाहिने हाथ में चोट आई थी. पोप के लिए यह एक महीने में दूसरी बार गिरने की घटना थी. आधिकारिक बयान में, वेटिकन के प्रवक्ता ने तब बताया था, "सांता मार्टा घर पर गिरने के कारण, पोप फ्रांसिस के दाहिने हाथ में चोट लगी, लेकिन फ्रैक्चर नहीं हुआ."

Advertisement

यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस ने की इस भारतीय संत की तारीफ, बोले- भेदभाव खत्म करने के लिए बड़ा काम किया

यह घटना 7 दिसंबर को हुई पिछली घटना के बाद हुई थी, जब पोप फ्रांसिस को कथित तौर पर नाइटस्टैंड से ठोड़ी पर चोट लग गई थी. इन घटनाओं के बावजूद, वेटिकन ने आश्वासन दिया कि पोप की हालत स्थिर है और वे अपना काम भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement