Advertisement

सेक्स और मास्टरबेशन पर पोप का बयान, हो रही खूब चर्चा

पोप फ्रांसिस ने एक डॉक्यूमेंट्री में कहा है कि सेक्स एक खूबसूरत चीज है. उन्होंने गर्भपात पर बात करते हुए कहा है कि चर्च को गर्भपात कराने वाली किसी महिला के प्रति दया दिखानी चाहिए लेकिन गर्भपात को सही नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने एलजीबीटी समुदाय और मास्टरबेशन पर भी बात की है.

पोप फ्रांसिस ने सेक्स संबंधों पर खुलकर बात की है (Photo- Reuters) पोप फ्रांसिस ने सेक्स संबंधों पर खुलकर बात की है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

पोप फ्रांसिस ने बुधवार को रिलीज एक डॉक्यूमेंट्री में सेक्स के गुणों की प्रशंसा करते हुए उसे 'भगवान के द्वारा इंसान को दी गई सबसे खूबसूरत चीजों में से एक' बताया है. पोप ने हस्तमैथुन पर भी बात की और कहा कि सेक्स से इतर कोई भी चीज सेक्स की रिचनेस को कम करती है.

डिज्नी प्रोडक्शन की डॉक्यूमेंट्री, 'The Pope Answers' में पोप ने यह बातें की हैं. पिछले साल पोप ने करीब 20 साल के 10 युवाओं से बात की थी और यह डॉक्यूमेंट्री उसी बातचीत पर आधारित है. डॉक्यूमेंट्री में पोप से कैथोलिक चर्च के भीतर एलजीबीटी अधिकारों, गर्भपात, पोर्न इंडस्ट्री, सेक्स, धर्म और यौन शोषण सहित विभिन्न विषयों पर सवाल किए गए है.

Advertisement

सेक्स और हस्तमैथुन पर पोप की राय

डॉक्यूमेंट्री में सेक्स के सवाल पर वो कह रहे हैं, 'सेक्स उन खूबसूरत चीजों में से एक है जो भगवान ने इंसान को दी है.'

हस्तमैथुन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'अपने आप को सेक्शुअली अभिव्यक्त करना समृद्धि (Richness) है, इसलिए वास्तविक यौन अभिव्यक्ति से अलग होने वाली कोई भी चीज आपको और सेक्स की रिचनेस को कम करती है.'

'एलजीबीटी समुदाय का स्वागत किया जाना चाहिए'

फ्रांसिस से यह भी पूछा गया कि क्या वह जानते हैं कि 'नॉन-बाइनरी पर्सन' क्या होता है जिसका उन्होंने बेहद ही सकारात्मक उत्तर दिया. उन्होंने अपने पहले दिए गए बयानों को दोहराते हुए कहा कि कैथोलिक चर्च को एलजीबीटी समुदाय के लोगों का स्वागत करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'सभी इंसान ईश्वर की संतान हैं. ईश्वर किसी को अस्वीकार नहीं करता, ईश्वर एक पिता है और मुझे किसी को चर्च से निकालने का कोई अधिकार नहीं है.'

Advertisement

गर्भपात पर पोप ने कहा ये

गर्भपात को लेकर पोप फ्रांसिस ने कहा कि पादरियों को गर्भपात कराने वाली महिलाओं के प्रति दयालु होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि गर्भपात की प्रथा को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

पोप ने कहा, 'अगर किसी महिला ने गर्भपात कराया है तो उसका साथ देना एक बात है और गर्भपात को सही ठहराना दूसरी बात है.'

पोप की इन टिप्पणियों को वैटिकन चर्च के आधिकारिक अखबार,  L'Osservatore Romano ने भी प्रकाशित किया है. अखबार ने युवाओं के साथ पोप की इस बातचीत को 'खुली और ईमानदार बातचीत' कहा है.

सोशल मीडिया पर चर्चा

सोशल मीडिया पर इस डॉक्यूमेंट्री की खूब चर्चा हो रही है और यूजर्स पोप की टिप्पणियों की प्रशंसा कर रहे हैं.

एक महिला यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'सच कह रही हूं, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि कोई पोप ऐसा कह सकता है.' एक अन्य यूजर ने पोप की तारीफ करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, 'वो सच में पोप ही थे न...या फिर वो एआई (Artificial Intelligenc) से बना उनका रूप था?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement