Advertisement

‘सिर्फ अमीरों को ना बांट दें वैक्सीन’, दुनिया को पोप फ्रांसिस ने चेताया

कोरोना को मात देने के लिए अलग-अलग देश वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. WHO के अनुसार, दुनिया में करीब सौ वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है.

पोप फ्रांसिस का संदेश पोप फ्रांसिस का संदेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • वैक्सीन को लेकर पोप फ्रांसिस ने चेताया
  • वैक्सीन बांटने में अमीरों को प्राथमिकता ना दें: पोप
  • 100 से अधिक वैक्सीन पर ट्रायल जारी

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, इस बीच वैक्सीन को लेकर रेस भी चल रही है. दुनियाभर में करीब सौ से अधिक वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. वैक्सीन को लेकर ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने दुनिया को चेताया है. उन्होंने कहा कि ये महामारी हर किसी के लिए है, ऐसे में ये नहीं होना चाहिए कि वैक्सीन सबसे पहले अमीरों में बांट दी जाए.

पोप फ्रांसिस ने कहा कि महामारी एक बहुत बड़ा संकट है, इससे निकलना आसान नहीं होगा. जब महामारी से निकलेंगे तो कुछ भी नतीजा हो सकता है, ऐसे में हर किसी को अपनी ओर से अच्छी कोशिश करनी चाहिए.

बुधवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में पोप फ्रांसिस ने कहा कि अगर प्राकृतिक आपदाओं की बर्बादी ही सामान्य है, तो कोरोना संकट के बाद भी दुनिया कभी सामान्य नहीं हो पाएगी.

वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि ये कितना बुरा होगा कि वैक्सीन आने पर अमीरों को दे दी जाए, ये सामाजिक तौर पर दुनिया के लिए ठीक नहीं होगा. पोप ने कहा कि देशों को सिर्फ किसी फैक्ट्री बचाने के लिए फंड नहीं बनाना चाहिए, बल्कि गरीबों को पैसा देना चाहिए.

पूरे परिवार को लग चुका है टीका, रूस की कोरोना वैक्सीन पर बोले RDIF के CEO

कोरोना वायरस संकट को दूर करने के लिए दुनिया के अलग-अलग देश वैक्सीन पर ट्रायल कर रहे हैं. रूस ने तो बीते दिनों सफल वैक्सीन बनाने का ऐलान कर दिया था, हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी उसे मंजूरी नहीं दी है. 

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जारी वैक्सीन का ट्रायल तीसरे स्टेज में पहुंच गया है. सभी स्टेज का ट्रायल सफल होने के बाद ही वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जाएगा. अगर भारत की बात करें तो देश में तीन वैक्सीन का ट्रायल जारी है, जो कि दूसरे स्टेज में है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement