Advertisement

इक्वाडोर में 7.8 की तीव्रता का भूकंप, 77 की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इलाके में घरों की छतें टूट गई हैं और एक फ्लाईओवर भी गिर गया है. अमरीकी भूवैज्ञानिकों के सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज्ने के नजदीक था.

रोहित गुप्ता
  • क्वीटो ,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

इक्वाडोर में रविवार को पश्चिमी समुद्र तट के नज़दीक 7.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें अभी तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. इस भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

तस्वीरों में देखें भूकंप के बाद की तबाही का मंजर

 

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इलाके में घरों की छतें टूट गई हैं और एक फ्लाईओवर भी गिर गया है. अमरीकी भूवैज्ञानिकों के सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज्ने के नजदीक था.

Advertisement

राजधानी क्वीटो भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर दूर है. भूकंप के कारण कई इलाकों की बिजली और मोबाइल फोन प्रभावित होने की भी सूचना है. भूकंप के बाद इक्वाडोर के छह प्रांतों में इमरजेंसी घोष‍ित कर दी गई है.

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस हादसे पर शोक जताया. उन्होंने यह भी कहा, 'उम्मीद करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और भूकंप में संपत्त‍ि और दूसरे नुकसान कम हुए होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement