Advertisement

पेशावर: आतंकियों ने IED से किया धमाका, 16 की मौत, बस काट कर निकाले गए घायल

धमाका पेशावर की सुनहरी मस्जिद के पास हुआ. बस में सिविल सेक्रेटेरिएट के कर्मचारी सवार थे.

ब्रजेश मिश्र
  • पेशावर,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

पाकिस्तान के पेशावर में बुधवार सुबह एक बस में हुए बम धमाके में अब तक 16 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 25 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बस सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. घायलों को निकालने के लिए बस को काटना पड़ा.

धमाका पेशावर की सुनहरी मस्जिद के पास हुआ. बस में सिविल सेक्रेटेरिएट के कर्मचारी सवार थे. धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कैंटोनमेंट के एसपी मुहम्मद काशिफ ने कहा, 'धमाका बस में प्लांट किए गए विस्फोटक से हुआ है. अब तक मरने वालों की संख्या 16 है.'

टूल बॉक्स में रखा गया था बम
पुलिस ने बताया कि धमाका IED (improvised explosive device) के जरिए किया गया है, जिसे बस में एक टूल बॉक्स के अंदर रखा गया था. बस में करीब 50 लोग सवार थे. धमाके के बाद घायलों को बाहर निकालने के लिए बस को काटना पड़ा.

PM शरीफ ने की हमले की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की और मरने वालों के परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे कायरता पूर्ण हमले आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई को रोक नहीं पाएंगे.

पहले भी हो चुके हैं हमले
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सिविल सेक्रेटेरिएट के कर्मचारियों को निशाना बनाया गया हो. इसके पहले वर्ष 2013 और 2012 में भी सिविल सेक्रेटेरिएट की बस को निशाना बनाया गया था जिसमें 38 लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement