Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में इस देश में भी राष्ट्रीय शोक, झुका रहेगा आधा झंडा

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. उनका आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह 84 साल के थे. उनका मंगलवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल-पीटीआई) भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल-पीटीआई)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन
  • देश में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान
  • बांग्लादेश में भी आधा झुका रहेगा झंडा

भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद देश में 7 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दिल्ली में किया जाएगा, इस बीच बांग्लादेश ने भी उनके निधन पर अपने यहां राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और प्रणब मुखर्जी के सम्मान में वहां पर आधा झंडा झुका रहेगा.

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. उनका आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह 84 साल के थे.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे और वह पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

पड़ोसी देश बांग्लादेश ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक जताया है. पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में बांग्लादेश ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया और बुधवार को बांग्लादेश के सभी सरकारी ऑफिसों पर लगे झंडे आधे झुके रहेंगे.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के कई नेताओं ने गहरा शोक जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement