Advertisement

ट्रंप ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी को कहा- क्या आप जानती हैं, आपकी शेप कितनी बेहतरीन है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर महिलाओं पर टिप्पणी कर चर्चा में रहते है. फ्रांस के दौरे पर गए ट्रंप ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजीट मैक्रों पर टिप्पणी की. ट्रंप ने ब्रिजीट से कहा, 'क्या आप जानती हैं, आपकी शेप कितनी बेहतरीन है. इतना बोलकर वो इमैनुअल मैक्रों की तरफ मुड़े और उन्होंने टिप्पणी की इनकी फिजिकल शेप अच्छी है. खूबसूरत, आपको नहीं लगता कि ये बहुत सुंदर है?

फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजीट मैक्रों के साथ ट्रंप फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजीट मैक्रों के साथ ट्रंप
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर महिलाओं पर टिप्पणी कर चर्चा में रहते है. फ्रांस के दौरे पर गए ट्रंप ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजीट मैक्रों पर टिप्पणी की.

ट्रंप ने ब्रिजीट से कहा, 'क्या आप जानती हैं, आपकी शेप कितनी बेहतरीन है. इतना बोलकर वो इमैनुअल मैक्रों की तरफ मुड़े और उन्होंने टिप्पणी की इनकी फिजिकल शेप अच्छी है. खूबसूरत, आपको नहीं लगता कि ये बहुत सुंदर है?

Advertisement

मेलानिया ट्रंप के साथ दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति ने फर्स्ट लेडी ब्रिजीट मैक्रों के दोनों गालों पर पैरिस स्टाइल में किस किया. ट्रंप काफी देर तक उनके दोनों हाथ पकड़कर खड़े रहे. हालांकि जिस वक्त डॉनल्ड ट्रंप फ्रांस की फर्स्ट लेडी के फिगर की तारीफ कर रहे थे, उस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया भी पास ही खड़ी थीं.

बता दें कि फ्रांस के दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति अपने फ्रांस के अपने समकक्ष इमैनुअल मैक्रों से द्विपक्षीय वार्ता की और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इससे पहले इमैनुअल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजीट मैक्रों ने ट्रंप का वेलकम किया.

 पहले भी की महिलाओं पर टिप्पणी

ट्रंप का महिलाओं पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनो रूप से टिप्पणी करने का इतिहास रहा है. 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान, उन्होंने अपने तत्कालीन विरोधी कार्ली फियोरीना की चेहरे की विशेषताओं की आलोचना की थी. हाल ही में  व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में बैठे ट्रंप आयरिश महिला रिपोर्टर की मुस्कान पर फिदा हो गए थे. उन्होंने  प्रधान मंत्री लियो वरदकर के साथ ओवल ऑफ़िस से फोन कॉल करके कहा "इनकी मुस्कान अच्छी  है, इसलिए मुझे यकीन है कि वह आपके साथ अच्छी तरह से व्यवहार करती है."

Advertisement

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने लियो वरदकर को आयरलैंड का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देने के लिए फोन किया था. वहां उन्होंने कुछ पत्रकारों को ट्रंप और वरदकर के इस फोन वार्ता को कवर करने बुलाया गया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement