Advertisement

और बढ़ा तनाव, ईरान पर नए प्रतिबंध और सैन्य कार्रवाई करेगा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम ईरान के ऊपर सोमवार से नए बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा, मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब ईरान के ऊपर से सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे और वह फिर से उत्पादक और समृद्ध देश बन जाएगा. यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-IANS) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका का सर्विलांस ड्रोन को मार कर गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सोमवार से नए और बड़े प्रतिबंध लगाए जाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर अब भी विचार कर रहे हैं.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर नए प्रतिबंध थोपने की यह बात यह कहने के कुछ घंटे बाद कि अमेरिका इस्लामिक गणतंत्र का नया "सबसे अच्छा दोस्त" होगा यदि वह परमाणु हथियार का त्याग कर दे तो. अमेरिका का सर्विलांस ड्रोन को मार कर गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस तनाव की वजह से दोनों देशों के बीच वाक युद्ध भी चल रहा है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘हम ईरान के ऊपर सोमवार से नए बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं.’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब ईरान के ऊपर से सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे और वह फिर से उत्पादक और समृद्ध देश बन जाएगा. यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है.’

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने ईरान पर सैन्य कार्रवाई इसलिए नहीं की क्योंकि इसमें 150 आम नागरिक मारे जाते. गुरुवार को ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए है.

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि उनकी ईरान में तीन जगहों पर हमला करने की योजना थी. इस मामले पर ईरान का कहना है कि ड्रोन ने उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया है. वहीं वॉशिंगटन ने कहा कि ड्रोन इंटरनेशनल एयरस्पेस में मार गिराया गया. ट्रंप ने एनबीसी के मीट द प्रेस प्रोग्राम में एक इंटरव्यू के दौरान वाइट हाउस में कहा, ''मुझे यह अच्छा नहीं लगा.'' बहरहाल बता दें कि दोनों देशों के तनाव के बीच पिछले दिनों अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का आग्रह किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement