Advertisement

'अमेरिका में इस तरह की हिंसा...', डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर बाइडेन-ओबामा क्या बोले?

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस घटना की निंदा की है.

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है. (Photo: AP) डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है. (Photo: AP)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार रात पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं. गनीमत रही कि गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर चली गई. उनके कान और चेहरे पर खून के निशान देखे गए. हालांकि, सीक्रेट सर्विस के जवानों ने उन्हें मौके से सुरक्षित निकाल लिया. डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया. रैली में आए दर्शकों में से एक सदस्य की मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने X पर लिखा, 'मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. मैं यह जानकर खुश हूं कि वह सुरक्षित हैं और अच्छा कर रहे हैं. मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिल और मैं ट्रंप को सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं. अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: Trump Rally Shooting: राइफल AR-15 लेकर आया 20 साल का लड़का, 120 मीटर दूर से ट्रंप को मारी गोली, सीक्रेट सर्विस को भनक तक नहीं

 

Advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. हमें यह जानकर राहत मिली कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हैं. हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस गोलीबारी से घायल और प्रभावित हुए हैं. हम त्वरित कार्रवाई के लिए सीक्रेट सर्विस और स्थानीय अधिकारियों के आभारी हैं. इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है. हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए कि इस घटना के कारण और अधिक हिंसा न हो.'

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने X पर लिखा, 'हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है. हालांकि हम अभी तक नहीं जानते कि वास्तव में क्या हुआ, हम सभी को राहत होनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई. मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.'  

राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की 30 मार्च, 1981 में गोली मारकर हत्या के बाद अमेरिका में किसी पूर्व राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या के प्रयास का यह पहला मामला है. डोनाल्ड ट्रंप पर यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक चार महीने पहले हुआ है. रिपोर्टों के अनुसार, शूटर रैली का हिस्सा नहीं था और उसने बाहर से गोलीबारी की. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने उसे मार गिराया. बता दें कि भारी हथियारों से लैस सीक्रेट सर्विस की टैक्टिकल टीम राष्ट्रपति और अन्य पार्टी प्रत्याशियों के साथ हर जगह यात्रा करती है और किसी भी खतरे का सामना करने के लिए हमेशा सक्रिय होती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं अमेरिका के इन राष्ट्रपतियों पर भी हुआ है जानलेवा हमला, हीरोइन को 'इंप्रेस' करने के लिए इस नेता पर हुआ था हमला

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं और आगामी नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने पेंसिल्वेनिया में अपनी रैली के दौरान हुई गोलीबारी की घटना पर कहा कि एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर जारी अपने पहले बयान में 78 वर्षीय ट्रंप ने अपनी जान बचाने के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'मैं बटलर, पेंसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement