Advertisement

Ukraine Russia War: यूक्रेन के शरणार्थियों को देख रूस पर भड़के बाइडेन, बोले- कसाई हैं पुतिन 

7 डिग्री तापमान और बर्फीली हवाओं के बावजूद यूक्रेन और पोलैंड के लोग अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के संबोधन को सुनने के लिए वारसॉ में जुटे. बाइडेन ने अपने 30 मिनट के भाषण में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की घोर निंदा की.

पुतिन के खिलाफ बाइडेन ने खोला मोर्चा पुतिन के खिलाफ बाइडेन ने खोला मोर्चा
aajtak.in
  • वारसॉ,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • बाइडेन बोले- भगवान के लिए सत्ता में नहीं रह सकते पुतिन
  • व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति के बयान पर तुरंत दी सफाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड के वारसॉ में शरणार्थियों से मिलने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़ी निंदा की. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बाइडेन से पूछा गया कि स्टैडियन नारोडोवी में यूक्रेनी शरणार्थियों को देखकर उन्हें क्या लगता है तो बाइडेन ने जवाब दिया कि पुतिन एक कसाई हैं.

उन्होंने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को भी अमानवीय कहा है. वहीं, एपी की रिपोर्ट के अनुसार शरणार्थियों के भावुक कर देने वाले दृश्य को देखकर उन्होंने पुतिन को लेकर कहा कि भगवान के लिए यह आदमी सत्ता में नहीं रह सकता. मालूम हो कि पिछले हफ्ते बाइडेन पुतिन को युद्ध अपराधी और हत्यारा तानाशाह कहा था.

Advertisement

'NATO की सीमाओं में घुसने की भी न सोचे रूस'

अपने 30 मिनट के भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नाटो एकजुट है, उसे तोड़ा नहीं जा सकता है.उन्होंने कहा कि रूस लोकतंत्र का गला घोंट रहा है. यूक्रेन आज अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है. यूक्रेन के साथ हम पूरी ताकत के साथ खड़े हैं. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के लोग अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं. हमें लोकतंत्र के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ना है. उन्होंने पुतिन को स्पष्ट रूस से चेतावनी दी कि वह नाटो राष्ट्र के एक इंच क्षेत्र पर भी घुसने की कोशिश न करे. बाइडेन को सुनने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. 

रूस ने बाइडेन के बयान पर तुरंत दिया जवाब

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ बाइडेन के बयानों की निंदा. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति या अमेरिकी नहीं तय करेंगे कि रूस में कौन सत्ता में रहेगा."

Advertisement

वॉशिंगटन रवाना होने से पहले सफाई भी दी

जो बाइडेन के पुतिन को कसाई कहने के तुरंत बाद ही व्हाइट हाउस ने उनके बयान करे लेकर सफाई दे दी. वहीं बाइडेन के एयर फोर्स वन से वॉशिंगटन रवाना होने से पहले बाइडेन के सहयोगी ने स्पष्ट किया कि बाइडेन मास्को में सरकार में तत्काल बदलाव करने की बात नहीं कर रहे थे.

शरणार्थी स्थल पर बच्चों से मिले, उनकी बात की ट्वीट

अपने संबोधन से कुछ घंटे पहले बाइडेन ने पोलैंड में यूक्रेन के शरणार्थियों से मुलाकात की. बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि पोलैंड में शरणार्थी स्थल पर मौजूद बच्चों ने मुझसे कहा कि मेरे पिताजी, मेरे दादा, मेरे भाई के लिए प्रार्थना करें, जो रूस के सैनिकों से लड़ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement