Advertisement

'PM मोदी समेत दुनिया के दूसरे नेताओं को टेंट, गड्ढे और गंदगी नहीं दिखाना चाहते', ऐसा क्यों बोले राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य विदेशी नेता वॉशिंगटन DC की गंदगी, टेंट और ग्रैफिटी देखें. उन्होंने शहर की सफाई के आदेश दिए और कहा कि अमेरिका की राजधानी को सुरक्षित और खूबसूरत बनाया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे विदेशी नेता जब उनसे मिलने आएं, तो उन्हें वॉशिंगटन DC में टेंट, ग्रैफिटी (किसी पब्लिक प्लेस में दीवार पर बनी चित्र या लिखावट) और टूटी-फूटी सड़कें दिखें. इसलिए उन्होंने राजधानी की सफाई के आदेश दिए हैं.  

शुक्रवार को न्याय विभाग में दिए गए एक बयान में ट्रंप ने कहा, 'हम अपने शहर को साफ कर रहे हैं. इस महान राजधानी को सुधार रहे हैं. अब यहां अपराध नहीं होने देंगे, ग्रैफिटी हटाएंगे, टेंट हटा रहे हैं और प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'  

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि वॉशिंगटन DC की मेयर म्यूरियल बाउजर अभी तक सफाई का अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि स्टेट डिपार्टमेंट के सामने हर जगह टेंट लगे हुए थे. मैंने कहा कि इन्हें हटाना होगा, और तुरंत हटा दिया गया. अब तक सब सही चल रहा है. हम चाहते हैं कि हमारी राजधानी दुनिया भर में चर्चा का विषय बने.'  

यह भी पढ़ें: पुतिन ने PM मोदी, डोनाल्ड ट्रंप सहित इन वैश्विक नेताओं को कहा शुक्रिया, यूक्रेन संग युद्धविराम पर जताई सहमति!

ट्रंप ने यह भी बताया कि जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री उनसे मिलने आए, तो उन्होंने पहले से यह सुनिश्चित किया कि उनके रास्ते में टेंट, ग्रैफिटी, टूटी सड़कें या गंदगी न दिखे.  

Advertisement

ट्रंप ने कहा, 'मैंने पहले ही जांच करवाई कि उनके रास्ते में कुछ भी खराब न दिखे. मैं नहीं चाहता था कि वे टेंट देखें, ग्रैफिटी देखें, टूटी सड़कें और गंदगी देखें. हमने सब कुछ साफ कर दिया और शहर को खूबसूरत बना दिया.  

यह भी पढ़ें: 'अगर यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर देते हैं तो बख्श देंगे उनकी जान', ट्रंप की अपील पर बोले पुतिन

उन्होंने आगे कहा कि वे वॉशिंगटन DC को पूरी तरह से सुरक्षित बनाएंगे. ट्रंप ने जोर देकर कहा, 'जब लोग यहां आएं, तो न उन्हें लूटा जाए, न गोली मारी जाए, न कोई अन्य अपराध हो. हमारी राजधानी अब पहले से ज्यादा सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतरीन होगी, और इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा.'  

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में ट्रंप से द्विपक्षीय बैठक के लिए पहुंचे थे. यह ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद चौथे विदेशी नेता की मुलाकात थी. इससे पहले ट्रंप ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह II का स्वागत किया था.  

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका में जन्मजात नागरिकता पर लगाई जाए रोक...', ट्रंप ने की सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर भी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनसे मुलाकात कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement