Advertisement

ट्रंप के 5 फैसले जिनपर हुए विवाद, पिछली सरकारों से कैसे हैं अलग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज जन्मदिन है. ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाले 4 महीने से अधिक समय हो चुके हैं. इस दौरान ट्रंप ने कई फैसले लिए लेकिन उनके कई फैसलों पर विवाद भी खड़ा हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आठ नवंबर को चुनाव जीतने के बाद 20 जनवरी को अपने पद की शपथ ली.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
लव रघुवंशी
  • वॉशिंगटन,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज जन्मदिन है. ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाले 4 महीने से अधिक समय हो चुके हैं. इस दौरान ट्रंप ने कई फैसले लिए लेकिन उनके कई फैसलों पर विवाद भी खड़ा हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आठ नवंबर को चुनाव जीतने के बाद 20 जनवरी को अपने पद की शपथ ली. शपथ लेने के एक हफ्ते के अंदर ही राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दो नहीं बल्कि पांच ऐसे फैसले लिए हैं, जो काफी विवादित साबित हो रहे हैं. ये फैसले न केवल विवादित हैं बल्कि इन फैसलों की वजह से अमेरिका की एक अलग ही छवि दुनिया के सामने आ रही है.

Advertisement

आइए आपको बताते हैं कि ट्रंप के वह पांच बड़े फैसले:

1) सात मुस्लिम देशों की एंट्री पर बैन

राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा सत्ता संभालने के एक हफ्ते में लिए गए पांच बड़े फैसलों में सबसे विवादित फैसला वह था जब उन्होंने सात मुसलमान देशों से आने वाले मुसलमान शरणार्थियों को अमेरिका में एंट्री देने से इंकार कर दिया. एक एग्जिक्यूनटिव ऑर्डर पर साइन करके राष्ट्रपति ने अमेरिका की शरणार्थियों के लिए बनी नीति में बदलाव किया.

इस बदलाव के साथ ही उन्होंने सात मुसलमान देशों जिनमें सीरिया, सूडान, सोमालिया, इरान, इराक, लीबिया और यमन के शरणार्थियों के अमेरिका आने पर रोक लगा दी. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी ज़ाहिर किया कि यह बैन मुसलमानों के खिलाफ नहीं है लेकिन उनके बयान से पहले ही अमेरिका में एक अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई थी और एयरपोर्ट्स पर भीड़ जमा हो गई जिसमें लगभग 100 से 200 लोगों को हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद ट्रम्प ने अमेरिका के शरणार्थी कार्यक्रम को 120 दिनों के लिए स्थगित कर दिया. और बैन लगने शरणार्थियों या फिर पर्यटकों को अगले 90 दिनों तक कोई वीजा नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया. हालांकि, अमेरिका की अदालतों ने इस फैसले पर रोक लगा दी.

Advertisement

2) 50 देशों में अमेरिकी राजदूतों को वापिस बुलाया

राष्ट्रपति ट्रम्प ने शपथ लेते ही एक दो नहीं बल्कि पूरे 50 देशों के राजदूतों को वापस बुला लिया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से इन राजदूतों की नियुक्ति की गई थी. राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी राजदूत अमेरिकी समयानुसार 20 जनवरी तक अपना ऑफिस छोड़ दें. फिलहाल चीन, जर्मनी, कनाडा, जापान, सऊदी अरब जैसे देशों में अमेरिकी दूतावास बिना राजदूत के काम कर रहे हैं.

3) 3200 किमी लंबी दीवार बनेगी मैक्सिको सीमा पर

राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने एक और चुनावी वादे को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाए जब उन्होंने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए जरूरी दस्तावेजों पर साइन कर डाला, इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रम्प ने जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का आदेश दिया है. इस दीवार को बनाने में एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आएगा. ट्रंप ने कहा कि इसकी लागत मैक्सिको से वसूला जाएगा.

4) अपने आपको किया टीपीपी समझोते से अलग

राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक व्यापार समझौते ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) से बाहर निकलने के दस्तावेज पर साइन किए. इस पार्टनरशिप को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साइन किया था. इसका मकसद एशियाई क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करना और सिंगापुर जैसे 12 देशों के साथ फ्री ट्रेड को बढ़ावा देना था.

Advertisement

5) पेरिस डील से अलग हुए ट्रंप

पिछले हफ्ते ट्रंप ने अमेरिका को पेरिस जलवायु परिवर्तन डील से अलग करने का ऐलान किया. ट्रंप ने कहा कि पेरिस डील भारत और चीन जैसे देशों के फायदे में है और अमेरिका अपना घाटा कर इस समझौते में नहीं रहेगा. हालांकि, ट्रंप के इस फैसले की आलोचना पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं ने भी की.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement