Advertisement

रूस में अगले सप्ताह से बड़े पैमाने पर लगाई जाएगी Sputnik वैक्सीन, पुतिन ने दिया आदेश

कोरोना संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के आदेश दिए हैं. व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को रूसी अधिकारियों को अगले सप्ताह से कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक तौर पर स्वैच्छिक टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया.

बड़े पैमाने पर लगाई जाएगी वैक्सीन (फाइल फोटो) बड़े पैमाने पर लगाई जाएगी वैक्सीन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मास्को,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST
  • अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन का आदेश
  • चौथा सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित देश
  • 'स्पूतनिक वी' को 92% कारगर बताया

कोरोना संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के आदेश दिए हैं. व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को रूसी अधिकारियों को अगले सप्ताह से कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक तौर पर स्वैच्छिक टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया.

पुतिन ने बुधवार को वैक्सीन बनाने वाले एक प्लांट को लॉन्च किए जाने वाले समारोह में यह ऐलान किया. वह वीडियो लिंक के जरिये इस समारोह में शामिल हुए. पुतिन ने कहा कि रूस अगले कुछ दिनों के भीतर 2 मिलियन कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगा. रूस ने पिछले महीने कहा था कि उसका 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन ट्रायल के दौरान 92% कारगर पाया गया था. 

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुतिन ने उप प्रधान मंत्री तातियाना गोलिकोवा से कहा कि वो इस पर सहमत हैं- आप अगले सप्ताह मुझे रिपोर्ट नहीं करेंगे, लेकिन आप सामूहिक तौर पर लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर देंगे. गोलिकोवा ने बताया कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण का काम दिसंबर में स्वैच्छिक आधार पर शुरू हो सकता है. अगले हफ्ते से रूस में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के तहत सबसे पहले शिक्षकों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

रूस में बुधवार को कोरोना के 25,345 नए केस मिले. रूस ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन लगाने से परहेज किया. रूस 2,347,401 संक्रमित मरीजों के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित देश है. इससे पहले, अमेरिका, भारत और ब्राजील सबसे ज्यादा कोरोना से पीड़ित हैं. रूस में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 41,053 की मौत हो चुकी है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि पुतिन ने 11 अगस्त को ऐलान किया था कि रूस ने कोरोना पर वैक्सीन बना ली है. रूस ने इससे पहले बताया था कि इसी सप्ताह यह वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी. रूस के एक शीर्ष अधिकारी का कहना था कि इस हफ्ते से कोरोना वायरस वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' को आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया जाएगा. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement