Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने सेना की नई यूनिट बनाने का ऐलान किया, दूसरे देशों के नागरिक हो सकेंगे शामिल

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नई यूनिट बनाने का ऐलान किया है. हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं. जो रूस का सामना करने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं.

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं.
aajtak.in
  • कीव,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • लातविया ने अपने नागरिकों को यूक्रेन भेजने की पेशकश की
  • यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए दुनिया के तमाम देश

रूस से छिड़ी जंग के बीच यूक्रेन ने सेना की नई यूनिट International Legion बनाने का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए अन्य देशों के लोग शामिल हो सकेंगे. 

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नई यूनिट बनाने का ऐलान किया है. हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं. जो रूस का सामना करने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं. 

Advertisement

यूक्रेन में जाकर लड़ना चाहते हैं तो जाएं - लातविया (Latvia)

दरअसल, रूस के हमले के बाद से दुनिया के तमाम देशों ने यूक्रेन के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अमेरिका, ब्रिटेन, पोलेंड, जर्मनी जैसे देश यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं. इसी बीच लातविया की संसद ने एक प्रस्ताव पास किया है. इसमें कहा गया है कि अगर लातविया के आम लोग जाकर यूक्रेन में लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं. बता दें कि लातविया NATO का सदस्य है, जिसके खिलाफ रूस ने यह जंग छेड़ी हुई है.

उधर, नाटो चीफ जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (NATO Chief Jens Stoltenberg) ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नाटो के सहयोगी देश यूक्रेन को एंटी डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक वेपन उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात भी हुई है. 

Advertisement

यूक्रेन को हथियार देगा यूरोपीय संघ

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह यूक्रेन को जल्दी ही हथियार मुहैया कराना चाहता है. यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने कहा कि यह एक इतिहास बदलने वाला समय है.

बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत जारी

रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज फैसला हो सकता है. दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत जारी है. रूस और यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement